ब्रेकिंग
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा सिमगा :- सोसल मिडिया में भा्रमक जानकारी प्रसारित करने पर साहू समाज एवं चंदेरी के ग्रामिण हुए नाराज ज्ञापन सौप कर की कार्यवाही की मांग मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से क्षेत्रवासियों को थी बड़ी उम्मीद मिली निराशा ,स्थानीय नेताओं को नही मिला महत्व, सोसल मीडिया जीवी सीएम के समक्... मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम से क्षेत्रवासियों को थी बड़ी उम्मीद मिली निराशा स्थानीय नेताओं को नही मिला महत्व , सोसल मीडिया जीवी सीएम के सामन... मुख्यमंत्री अगर जनसंपर्क के लिए आये है तो उन्हें जनप्रतिनिधियों की भी बात सुननी चाहिये-शिवरतन शर्मा विधायक को जिले व अन्य मुद्दों पर बैचैन होने की जरूरत नहीं है-सुशील शर्मा मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने पोहामिलर्स व राईसमिलर्स के पदाधिकारियों सहित मिल कांटा हम्माल के सभी सदस्यों की बैठक लेकर पारिश्रमिक के संबंध विवाद को निप... शिवरतन शर्मा ने भेंट मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री बघेल को भाटापारा जिला बनाने की बात दिलाई याद, विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात करने में भ... भाटापारा। भाटापारा ग्राम कड़ार एवं सिंगारपुर 15 मई 2023 को भेंट मुलाकात करने पहुंचेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बच्चों के लिए आयोजित दिव्य मुस्कान समर कैंप के समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित हुवे सुशील शर्मा

Ankita Lokhande के घर इस वजह से पहुंची किन्नर पूजा शर्मा, जमकर किया डांस, उतारी नजर, वीडियो वायरल

नई दिल्ली ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सेशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फैंस के बीच शेयर करती हैं। यही नहीं अंकिता अपनी फैमिली और अपनी लाइफ से जुड़े अहम पलों को भी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। वहीं हाल ही में अंकिता ने माता- पिता की एनिवर्सरी मनाई। उन्होंने दोनों को  एक खास और अनोखा सरप्राइज दिया, जिसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

दरअसल, अंकिता लोखंडे के मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी हाल ही में थी। इस खास मौके पर अंकिता ने अपने घर पर किन्नर पूजा शर्मा को बुलाया था। पूजा का घर पर आना अंकिता के पैरेंट्स के लिए भी एक सरप्राइज था। पूजा के बिताए कुछ खास पलों का वीडियो अंकिता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनके इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं पूजा शर्मा ने भी वीडियो में अंकिता के बारे में बहुत सी बातें कहती नजर आ रही हैं। दोनों का ये वीडियो उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

अंकिता के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह किस तरह से फैंस से पूजा को मिलवाती हैं और उनका आशीर्वाद ले रही हैं। वहीं दूसरे वीडियो में पूजा, एक्ट्रेस के माता-पिता की नजर उतारती दिख रही हैं। साथ ही पूजा परिवार के लोगों के साथ जमकर डांस भी करती हैं। वहीं आप देख सकते हैं कि घर के सभी लोग पूजा के साथ कितने खुश नजर आ रहे हैैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में भी दिल की बात जाहिर की है।

अंकिता ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘पूजा दी कल घर आने के लिए थैंक्यू, मैं इस रात को कभी नहीं भूल सकती। मुझे आपके बारे में सबको ढेर सारी बातें बतानी हैं, लेकिन मेरे पास इतने शब्द नहीं है। आप अंदर और बाहर दोनों से बेहद खूबसूरत हैं। आपकी सकारात्मकता आपके जाने के बाद भी मेरे पूरे घर में बसी हुई है। जिस तरह से हम दोनों ने डांस किया बिल्कुल दिल से, मजा आ गया। दूसरों के लिए आपका प्यार बिल्कुल निस्वार्थ है। आप भगवान के बहुत खास और प्यारे बच्चे हो जैसे कि मैं, आप सबकी नजर उतारते हो, लेकिन आपकी नजर कौन उतारेगा, नजर ना लगे आपको कभी भी, आप यूं ही हमेशा मुस्कुराती रहें।’

अंकिता के इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। अबतक इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सात लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इस पर कमेंट कर फैंस अंकिता और पूजा शर्मा की जमकर तारीफ कर रहे हैं।