ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

बीजापुर में हुए नक्सली हमले में सागर के परसोरिया का जवान घायल

सागर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलगुड़ा के जंगल में शनिवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सागर जिले के परसोरिया गांव का जवान आविद पिता अब्दुल खान भी घायल हुए हैं। आविद का इलाज रायपुर में चल रहा है। आविद के पिता अब्दुल क कहना है, उन्हें टीवी के माध्यम से नक्सली हमले की जानकारी मिली थी। तभी से वे बेटे को मोबाइल लगा रहे थे। रविवार शाम को उससे बात हुई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा आविद कोबरा 210 बटालियन में पदस्थ है। उसकी पोस्टिंग छग के बीजापुर में हुई है। बेटे ने बताया कि नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया है। उसके बहुत से साथी शहीद हो गए। उसे उपचार के लिए रायुपर लाया गया है। अब्दुल सहित उनके पूरा परिवार ने इस मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है, जो सीआरपीएफ के माध्यम से देश की सेवा कर रहा है।

गांववालों ने की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

परसोरिया गांव में लोग भी आविद के नक्सली हमले में घायल होने के बाद उसके शीघ्र स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। गांव के सभी जाति व वर्ग के लोगों का कहना है कि उन्हें गर्व है कि उसके गांव के बेटे ने नक्सली हमले का डटकर सामना किया। वह शीघ्र ही स्वस्थ होगा।

गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजापुर और सुकमा जिले के विभिन्न कैंपों से सीआरपीएफ, कोबरा, डीआरजी व एसटीएफ के 2056 जवानों को बीजापुर और सुकमा के सरहदी जंगल में नक्सलियों की तलाश में उतारा गया था। शनिवार को जब जवान लौट रहे थे, तभी एक टुकड़ी को नक्सलियों ने टेकलगुड़ा गांव के पास एंबुश में फंसा लिया। टेकलगुड़ा गांव एक ओर पहाड़ और तीन ओर से जंगल से घिरा है। मौके पर करीब छह घंटे तक रुक-रुककर फायरिग हुई। नक्सलियों ने यू आकार में एक किमी के दायरे में तीन जगह एंबुश लगा रखा था। एक ओर पहाड़ी से तो दूसरी ओर गांव से नक्सली फायरिग कर रहे थे। जवान पोजीशन लेते इससे पहले ही पीछे से भी फायरिंग होने लगी। इन जवानों को हिड़मा के इस इलाके में सर्च आपरेशन पर भेजा गया था, पर नक्सली जाल बिछाकर बैठे थे। जिन्होंने रात 11.30 बजे फायरिंग कर दी थी। इसमें बड़ी संख्या में जवान शहीद हुए। इनमें परसोरिया का आविद जख्मी है।