सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक में दिखेंगे अक्षय कुमार
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार की फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ को देश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सराहा गया. दक्षिण भारत के दर्शकों को प्रभावित करने के बाद अब ‘सोरारई पोटरु’ फिल्म के मेकर्स इसका हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं. टीओआई के मुताबिक, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘सोरारई पोटरु’ फिल्म के हिंदी रीमेक में सूर्या का किरदार निभाने के लिए अक्षय कुमार को साइन किया गया है. हालांकि, अभी तक अक्षय कुमार या उनकी टीम की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
इसके बाद अब एक खबर और सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि ‘सोरारई पोटरु’ में अक्षय कुमार के अपोजिट अभिनेत्री राधिका मदान नजर आ सकती हैं. हालांकि, अभी राधिका की तरफ से भी इस खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ में राधिका, अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा सकती हैं, जो तमिल ‘सोरारई पोटरु’ में सूर्या के अपोजिट अभिनेत्री अपर्णा बालामुरली ने निभाया था.