ब्रेकिंग
भाटापारा नगर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया, अभिषेक उपाध्याय को सर्व सम्मती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल

FIH प्रो लीग के लिए विमेन टीम इंडिया का ऐलान

हॉकी इंडिया ने FIH प्रो लीग के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया को टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि टोक्यो ओलिंपक में टीम की अगुवाई करने वाली रानी रामपाल की वापसी हुई है। वहीं, बलजीत कौर को मौका दिया गया है। विमेन लीग जून माह में बेल्जियम और नीदरलैंड में खेली जाएगी। रानी ने आखिरी मुकाबला टोक्यो ओलिंपिक में खेला था। उसके बाद वे हैमिस्ट्रिंग इंजरी के कारण रिहैब से गुजर रही थीं। भारतीय टीम अभी प्रो लीग की प्वाइंट टेबल के दूसरे स्थान पर है।

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 11 और 12 जून को मेजबान बेल्जियम से खेलेगी। उसके बाद 18 और 19 जून को उसका सामना अर्जेंटीना से होगा। टीम 21 और 22 जून को यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से दो-दो हाथ करेगी।टीम की कमान अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया को सौंपी गई है, जबकि दीप ग्रेस इक्का को डिप्टी बनाया गया है। टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। टीम के चीफ कोच जेनेक स्कोपमैन ने कहा कि यह यूरोप में प्रो लीग मुकाबलों का बहुत ही महत्वपूर्ण लेग होने जा रहा है। इससे हमें हमारी जून में होने जा रहे वर्ल्ड कप की तैयारियों का अंदाजा भी लग जाएगा। ये मुकाबले हमारी वर्ल्ड कप की टीम भी फाइनलाइज करने में हमारी मदद करेंगे। यह टीम अच्छी है और संतुलित है। इसमें युवा और अनुभव का मेल है। इन्होंने जूनियर वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि ये लड़कियां यूरोपीय कंडीशन में बेल्जियम, अर्जिंटीना और अमेरिका के खिलाफ कैसे खेलती हैं।

यह है टीम
गोलकीपर्स : सविता (कप्तान), बिच्चू देवी।
डिफेंडर्स : दीप इक्का ग्रेस (उपकप्तान), गुरजीत कौर, उदिता, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, अक्षिता ढेकले।
मिडफील्डर्स : निशा, सुशीला चानू, मोनिका, नेहा, ज्योति, नवजोत कौर, सोनिका, सलीमा टेटे, बलजीत कौर।
फारवर्ड : वंदना कटारिया, लालरंसियामी, नवनीत कौर, शर्मिला देवी, संगीता कुमारी, दीपिका और रानी।