ब्रेकिंग
भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 30 नामो वाली सूची जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने की 64 नाम की घोषणा, भाजपा की वायरल हुई सूची सच साबित हुई

स्वयंसेवकों से समाज की अनेकों अपेक्षायें हैं – डॉ. एलएस गजपाल

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अध्ययनशाला इकाई के राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार के नेतृत्व में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में सेवा भाव करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एल. एस. गजपाल ने प्रेरित किया। सभी स्वयंसेवकों का कोरोना काल में उनके द्वारा विभिन्न स्तर पर किये जाने वाले कार्यों का अनुभव व आगामी योजनाओं व स्वयंसेवकों की क्या भूमिका होनी चाहिए इस विषय पर विस्तार से चर्चा की।

ऑनलाइन परिचर्चा में सभी स्वयंसेवकों ने अपने अपने अनुभव व कार्य सांझा किए, जिसमें कोरोना टीकाकरण के कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करना व कोरोना टीकाकरण केंद्र में अपनी सेवा प्रदान करने का कार्य वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रतीक गुप्ता, दीपक साहू, सुमित पटेल, फलेंद्र साहू, पूजा परगनिहा, जयप्रकाश, हरेंद्र, ज्योति, आकाश कुमार कविता आदि द्वारा किया जा रहा है।

लॉकडाउन की स्थिति में ऑनलाइन ऐसे बच्चे जो बोल सुन नही सकते, उन्हें आत्मरक्षा के तरीके सीखना, उनका मनोरंजन करने तथा उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य अविनाश के द्वारा किया जा रहा है। पेड़-पौधों के प्रति चिंता व आसपास के पौधों पर पानी डालना व पक्षियों के लिए घर में ही दाना-पानी की व्यवस्था करना व बाकी को भी इस कार्य के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य अभिषेक वर्मा, अमर दास, विकास, प्रशांत, टाकेश्वर साहू, अविरल आदि के द्वारा किया जा रहा है।

अपने गांव में अपने मित्रों के द्वारा सेनेटाइजर गेट बना कर उसका विशेष स्थानों पर प्रयोग व ग्रामीणों को निःशुल्क मास्क बाटने का कार्य आदित्य द्वारा ग्राम कोडिया में किया जा रहा है। छोटे बच्चों को घर मे पढ़ाने व नए नए रचनात्मक कार्य सीखने का कार्य सरिता सिदार द्वारा किया जा रहा है।

इसी प्रकार अपने घर से जागरूकता हो या कोरोना योद्धाओं के साथ मिल कर इस संकट की स्थिति में अपनी भूमिका निभा रहे। कुछ स्वयंसेवक केवल अपने घर में ही रह कर ईमानदारी से प्रशासन के नियमों का पालन अपने घर वालों के साथ स्वयं कर तो रहे उसके साथ साथ अपने आस पास नियम तोड़ने वालों को भी टोकने का कार्य कर रहे हैं।

इस ऑनलाइन कार्यक्रम में डॉ. गजपाल ने कहा कि यदि हमें कोरोनाकाल में कार्य करने का अवसर मिल रहा है, तो जरूर करें पर पूरी सावधानी से व सरकार के नियम व शर्तों के अनुसार कार्य करे अन्यथा अपने घर पर ही रह कर आप फोन व ऑनलाइन माध्यम से बहुत कुछ कर सकते हैं। आप विचार से सकारात्मक रहिए व लोगों का मनोबल बढ़ाइए।

निश्चित रूप से विश्व भर में व्याप्त कोरोना की समस्या से हम निजात पाएंगे, तब हम अपने कार्य व योगदान के प्रति अनेकों वर्षों तक गर्व की अनुभूति कर सकेंगे व भविष्य में जरूर दिल से कहेंगे “हां” यह चुनौती जरूर थी, पर हमारे लिए कुछ कर गुजरने का अवसर भी था।

इस कार्यक्रम में अध्ययनशाला इकाई के 35 स्वयंसेवक शामिल हुए। सभी ने अपनी-अपनी गतिविधियों को ऑनलाइन माध्यम से साझा किया। प्रतिभा सिन्हा, श्रद्धा, विना, कामिनी सिदार, नेहा तिर्की, सुचिता सिंह, मन्दाकिनी, अखिलेश, ज्योति, माला पटेल, परमिंदर, शशिकला, टेमन, यामिनी, योगेश्वर आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रतीक गुप्ता ने किया।