ब्रेकिंग
बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया

निजी स्कूल ने फीस के कारण नहीं दी TC, बेटियों को लेकर धरने पर बैठी मां, अधिकारी ने दिया आश्वासन

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में शुक्रवार को अपने दो मासूम बच्चों के साथ शहीद स्मारक के पास धरने पर बैठ गई। उसके हाथ में तख्तियां थी जिसमें लिखा था कि।सीएम शिवराज मामा हमें हमारी अंकसूची और टीसी दिलाओ। एक बच्ची के हाथ में रखे कागज पर बड़ी मार्मिक अपील भी थी जिसमें यह भी लिखा था कि मुझे पढ़ना और आगे बढ़ना है।दरअसल मां और बेटियां विजडम पब्लिक स्कूल के खिलाफ यहां धरना दे रही थी । दरअसलधरना दे रही महिला माया माहोरे ने बताया कि उसके पति देवेंद्र माहोरे का देहांत कोरोना काल में कोरोना संक्रमण से हो गया था। उनके जीवित रहते दोनों ने मेहनत, मजदूरी करके घर खर्च और बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाई थी, लेकिन पति के देहांत के बाद से परिवार की जिम्मेदारी अकेले पर आ गई। ऐसी स्थिति में बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना मुश्किल हो रहा है।अब वह अपने बच्चों को शासकीय स्कूल में एडमिशन करवाकर उनकी पढ़ाई जारी रखना चाहती है लेकिन पातालेश्वर मंदिर के पास संचालित निजी स्कूल के संचालक दोनों बेटियों योगिता माहोरे 12 वर्ष जो कि कक्षा पांचवी तथा संयोगिता माहोरे सात वर्ष जो कि कक्षा दूसरी में अध्यनरत है। दोनों बेटियों की अंकसूची और टीसी स्कूल प्रबंधन द्वारा नहीं दी जा रही है और 35 हजार रुपये की मांग की जा रही है।महिला ने बताया कि स्कूल के संचालक का कहना है कि जब तक उक्त राशि नहीं देंगे तब तक टीसी और अंकसूची नहीं दी जाएगी। महिला ने बताया कि उसने स्कूल संचालक की शिकायत कलेक्टर से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए उन्हें शहीद स्मारक में धरना-प्रदर्शन की आवश्यकता पड़ी थी।लगभग 3 घंटे तक बैठी रहीशुक्रवार दोपहर कई घंटों तक विधवा महिला अपनी मासूम बेटियों के साथ शहीद स्मारक पर धरने पर बैठी रही। अंकसूची और टीसी दिलाए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तथा जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए धरने पर बैठ गई।महिला व दो बच्चों के धरने पर बैठने की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तो अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर धरना खत्म कराया तथा समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। तहसीलदार ने कराई DEO से बातधरना प्रदर्शन की सूचना लगने के बाद छिंदवाड़ा तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला तत्काल मौके पर पहुंचे थे।जहां पर महिला तथा बच्चों से उनकी समस्या पूछी तथा तत्काल मौके से जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़े से बात की तथा तीनों को अपनी शासकीय वाहन में बैठाकर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय ले गए। जहां पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन से बात करके उनकी समस्या का समाधान एक-दो दिन में कराने का आश्वासन दिया है।