हंसल मेहता हुए कोविड पॉजिटव
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर हंसल मेहता कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को बताया है। हंसल मेहता ने अपनी इंस्टा पोस्ट में बताया कि वह संक्रमित हो गए हैं और इसके सिम्पटम्स बहुत माइल्ड नहीं हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘तो मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। लक्षण बहुत हल्के नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों में मुझसे संपर्क में आए लोगों से रिक्वेस्ट करूंगा कि जरूरी कदम उठाएं। प्लीज सुरक्षित रहें।’कई हफ्ते पहले कटरीना कैफ, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन जैसे सितारों के कोविड पॉजिटिव होने की खबरें आई थीं लेकिन ये सभी काफी जल्दी रिकवर कर गए। बता दें कि ये दूसरी बार है जब हंसल मेहता कोविड पॉजिटिव हुए हैं। इससे पहले साल 2021 में भी उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था जिसके बारे में उन्होंने खुद ही अपने फैंस और फॉलोअर्स को सूचित किया था।हंसल मेहता ने उस वक्त कहा था कि मेरे घर में मुझ समेत कुल 6 लोग कोविड पॉजिटिव हो गए थे। हमारे बेटे की तबीयत ज्यादा खराब थी। लेकिन हम बेबस थे क्योंकि हम भी बहुत ज्यादा बीमार थे।