ब्रेकिंग
बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया

लगातार बारिश से उफान पर तुमनार नदी, पुल का कुछ हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त, भूखे-प्यासे फंसे हैं वाहन चालक

जगदलपुर: पानी के तेज बहाव के चलते पुल क्षतिग्रस्त।छत्तीसगढ़ के बस्तर में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नेशनल हाईवे- 163 से होकर गुजरने वाली तुमनार नदी के पानी से पुल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं एप्रोच सड़क उखड़ गई, जिससे सड़क और पुल के बीच करीब 10 फीट लंबा और 5 फीट गहरा गड्ढा हो गया। पिछले कई घंटों से बीजापुर-जगदलपुर मार्ग बंद रहा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। हालांकि, नदी का पानी कम हुआ, तो अब प्रशासन की टीम पुल और सड़क के मरम्मत कार्य में जुट गई है। मिट्टी और सीमेंट-गिट्टी डालकर गड्ढे को भरा जा रहा है।सड़क की मरम्मत।दरअसल, बस्तर में पिछले 2-3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। तेज मूसलाधार बारिश से दक्षिण बस्तर के सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के कई नदी-नाले उफान पर हैं। नेशनल हाईवे- 163 से होकर गुजरने वाली तुमनार नदी भी लबालब है। मंगलवार की सुबह तक पुल के ऊपर से नदी का पानी गुजर रहा था, जिससे NH पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। हालांकि जब कुछ देर के लिए बारिश रुकी, तो दोपहर तक जलस्तर कम हुआ, लेकिन मुसीबत फिर भी कम नहीं हुई। नदी के तेज बहाव ने एप्रोच सड़क और पुल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे मार्ग बाधित रहा।एक-एककर वाहनों को निकाला गया।बाद में प्रशासन की टीम ने राहत पहुंचाने के लिए एप्रोच सड़क और पुल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया। सीमेंट-गिट्टी को 10 फीट लंबे और 3 फीट गहरे गड्ढे में डालकर मार्ग को बहाल करने की कोशिश की गई। इसके बाद एक-एक कर वाहनों को पार करवाया गया। एक-दो वाहनों के गुजरने के बाद फिर से JCB की मदद से सीमेंट-गिट्टी डाला जाता और फिर रोड रोलर से इसे समतल किया जाता। फिर एक-दो वाहनों को गुजारा जाता, फिर यही प्रक्रिया दोहराई जाती। बुधवार की देर शाम तक यही किया जाता रहा। हालांकि, इतनी जल्दी एप्रोच सड़क मजबूत नहीं हुई है, खतरा अब भी मंडरा रहा है। यदि और बारिश होती है और जलस्तर बढ़ता है, तो फिर से सड़क समेत पुल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाएगा।टूटा हुआ पुल।इधर वाहन चालकों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि भूखे-प्यासे कई घंटों से वे यहीं पड़े हैं। जाम की वजह से कारें तो लौट गईं थीं, लेकिन ट्रक चालक और अन्य मालवाहक वाहन चालक पानी कम होने के साथ ही मरम्मत का कार्य पूरा होने का इंतजार करते रहे। गीदम से बीजापुर की ओर जा रहे एक पिकअप वाहन चालक ने कहा कि 2 दिन से यहां फंसे हुए हैं। इसी इंतजार में हैं कि जल्द ही राहत पहुंचेगी। वहीं ट्रक चालक रमेश यादव ने कहा कि हमने कुछ भी खाया नहीं है। नदी का पानी सड़क पर आ जाने से पहले भानपुरी में रात गुजारे थे। वहां मार्ग खुला तो अब यहां आकर फंस गए।पानी का बहाव इतना तेज था कि सड़क को भी नुकसान पहुंच गया।अफसर बोले- अभी वैकल्पिक व्यवस्था कर रहेNH के EE आरके गुरु खुद स्पॉट पर खड़े होकर काम करवा रहे थे। उन्होंने से बातचीत में कहा कि पानी के तेज बहाव के चलते मिट्टी कट गई है। फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था कर वाहनों को निकाल रहे हैं, ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो। हमारी पूरी कोशिश है कि हालात बेहतर कर दें। उन्होंने कहा कि पुल के ऊपर करीब 8 से 10 फीट तक पानी चढ़ा था। बहाव तेज था, इसलिए गीदम की तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बारिश बंद हो जाए, फिर अच्छी तरह से मरम्मत का काम किया जाएगा।