ब्रेकिंग
रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

प्रबंधन ने स्कूल से निकाला, शिक्षक ने फर्जी प्रमाणपत्र पर लिपिक के नौकरी की शिकायत की थी

गोंडा: विद्यालय से निकाले गए पूर्व सहायक अध्यापक अरुण कुमार सिंह।गोंडा के जनता लघु माध्यमिक विद्यालय सर्वांगपुर कटरा बाजार में तैनात एक सहायक अध्यापक को इसलिए निकाल दिया गया कि उसने फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे लिपिक की शिकायत की थी। नौकरी से निकाल गए सहायक अध्यापक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लिपिक रमाशंकर सिंह ​कूटरचित और फर्जी तरीके से नियुक्ति को लेकर विनियमितीकरण का आदेश लगाकर 38 साल से नौकरी कर रहे हैं। जब इसकी उन्होंने डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की तो विद्यालय से निकाल दिया गया।शिकायत के बाद लिपिक रमाशंकर सिंह के द्वारा पत्रावली नहीं उपलब्ध कराने के कारण उनका वेतन रोका गया था। बीएसए और एडी बेसिक ने लिपिक रमाशंकर सिंह का वेतन रोकने का आदेश दिया था, लेकिन उसका पालन विभाग ने नहीं किया और अभी तक वेतन नहीं रोका और न ही कोई कार्रवाई की गई।पीआईएल दाखिल होने से नाराज विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षक को निकाला1 अप्रैल 1984 को रमाशंकर सिंह की नियुक्ति को लेकर नियुक्ति पत्र जारी किया गया था। जबकि उसी साल रमाशंकर सिंह ने इंटरमीडिएट की परीक्षा का पेपर दिया और रिजल्ट भी नहीं आया था। बिना शैक्षिक योग्यता के ही लिपिक के पद पर उनकी नियुक्ति कर दी गई। फर्जी नियुक्ति को लेकर 2015 में एक पीआईएल दाखिल की गई थी। पीआईएल दाखिल होने से नाराज विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय में तैनात रहे सहायक अध्यापक अरुण कुमार सिंह का पहले तो वेतन रोका। उसके बाद इन्हें विद्यालय से निकाल दिया गया था। विद्यालय से निकाले जाने के बाद उन्होंने एडी बेसिक, डीएम सहित मुख्यमंत्री तक पूरे मामले की शिकायत की थी।लिपिक पर नियुक्तियों की पत्रावली गायब करने का आरोपसहायक अध्यापक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 2015 में एक पीआईएल हुई थी। जिसके बाद हमको नौकरी से निकाल दिया गया। पूर्व प्रबंधक हबीबुलरहमान के समय जितनी भी नियुक्तियां विद्यालय में हुई थी। उसकी पत्रावली पूर्व प्रबंधक और लिपिक रमाशंकर सिंह ने गायब कर दी।जनता लघु माध्यमिक विद्यालय सर्वांगपुर कटरा बाजार।बीएसए बोले- कोर्ट में चल रहा है मामलाजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि लिपिक रमाशंकर सिंह की नियुक्ति को लेकर शिकायत मेरे पास आई थी, लेकिन यह मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट की तरफ से जो भी कागज मांगा जाएगा कोर्ट को उपलब्ध कराया जाएगा। कोर्ट से कोई आदेश मुझे मिला तो कार्रवाई की जाएगी। सहायक अध्यापक अरुण कुमार सिंह को विद्यालय से निकालने के मामले में जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।