सराफा बाजार सप्ताह में अब सातों दिन खुला रहेगा
स्मार्ट सिटी इंदौर के विकास के लिए शहर को 24 घंटे खुला रखने पर काम चल रहा है, वहीं अब शहर का प्रसिद्ध सराफा बाजार हफ्ते में सातों दिन खुला रखने का निर्णय लिया गया है। 1987 से हर रविवार दुकानें बंद रखी जाती थीं, पर अब यह परंपरा इसी रविवार यानी 11 सितंबर से बदल जाएगी।जानकारी के अनुसार गुरुवार को सराफा एसोसिएशन की बैठक हुई थी, जिसमें कई व्यापारी शामिल हुए थे। इसी में यह निर्णय लिया गया कि शहर का सराफा बाजार अब हफ्ते में सातों दिन खुला रखा जाएगा। इससे व्यापारियों को तो फायदा होगा ही, शहर के लोगों को भी खरीदारी में आसानी होगी। इंदौर-सोना-चांदी व जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के मंत्री अविनाश शास्त्री ने चर्चा में बताया कि युवा कारोबारियों ने यह प्रस्ताव रखा था। युवा व्यापारियों के सुझाव को एक मत से एसोसिएशन ने भी मंजूर किया। उन्होंने बताया कि बीते वर्षों से ज्वेलरी के शोरूम खुल चुके हैं। वे सातों दिन खुले रहते हैं।