ब्रेकिंग
विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स...

सिरफिरे ने 7 दिन पहले प्रतिमा से अपना सिर फोड़ा, अब पत्थर से मूर्ति का किया यह हाल

पोरसा। कस्बे के साधु सिंह चौराहा पर क्षेत्र के जननायक साधु सिंह तोमर की प्रतिमा से युवक का इतना रंज निकाला कि पहले उसने प्रतिमा पर चढ़कर अपने सिर से इसे तोड़ने का प्रयास किया था। इसके बाद गुरुवार को यही युवक हाथ में बड़ा सा पत्थर लेकर फिर से प्रतिमा पर चढ़ गया। इस बार उसने पत्थर मार-मारकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान भीड़ भी जमा हो गई, लेकिन युवक के हाथ में पत्थर देखकर किसी की भी हिम्मत इसे नीचे उतारने की नहीं हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पकड़ा और गिरफ्तार कर थाने ले गई। जहां मामला दर्ज किया जा रहा था।

उल्लेखनीय है कि कीचौल गांव निवासी रामू दर्जी नामक युवक ने गत 17 जून को साधू सिंह तोमर की प्रतिमा पर चढ़कर अपने सिर से इसे तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान मौजूद भीड़ में से एक युवक ने इसे नीचे उतारने के लिए कई बार डंडे मारे। इसके बाद वह नीचे आकर गिरा। तब इस दौरान सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गया। जिस पर घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां होश आने के बाद अस्पताल से भाग गया।

गुरुवार को 7 दिन बाद रामू दर्जी फिर से आ गया और बड़ा सा पत्थर लेकर साधू सिंह तोमर की प्रतिमा पर चढ़ गया। इस बार उसने पत्थर से प्रतिमा पर कई प्रहार किए। जिससे प्रतिमा के सिर वाला भाग क्षतिग्रस्त हो गया। युवक को प्रतिमा पर चढ़ा देखकर यहां भीड़ जमा हो गई। लेकिन रामू के हाथ में बड़ा सा पत्थर होने की वजह से उसे नीचे उतारने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई।

सैकड़ों की संख्या में यहां लोग जमा हो गए। जिस पर लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस युवक को जैसे तैसे नीचे उतारा। इसके बाद थाने ले जाया गया। प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने से लोगों में भी आक्रोश दिखाई दे रहा था।

थाने में युवक बोला-मुझे तो कोई ले जाता है प्रतिमा तक, मुझे नहीं पता कौन

युवक रामू दर्जी पेशे से फर्नीचर का काम करता है। जो सुबह भी फर्नीचर का काम करके ही आया था। बताया जाता है कि वह नशा भी करता है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई तो पूछताछ की कि वह क्यों बार-बार प्रतिमा पर चढ़ जाता है और इसे क्षतिग्रस्त क्यों किया। जिसके जवाब में उसने उसने कहा कि मुझे नहीं पता, मुझे तो कोई ले जाता है प्रतिमा तक। मुझे इसका पता नहीं चलता। वहीं जब 17 जून को प्रतिमा पर चढ़ा तब कह रहा था कि इस प्रतिमा की जगह उसकी प्रतिमा लगनी चाहिए।

साधु सिंह तोमर के पुत्र ने कराया मामला दर्ज

प्रतिमा के क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने साधु सिंह तोमर के पुत्र मोहन सिंह तोमर की फरियाद पर रामू दर्जी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। एफआइआर में बताया गया है कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानी साध्ु सिंह तोमर की प्रतिमा की स्थापना शासन द्वारा कराई गई थी। जिसे रामू दर्जी नामक युवक ने चढ़कर तोड़ दिया। प्रतिमा के सिर वाले हिस्से से यह क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस ने इस मामले में 295-ए तथा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण् अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।