ब्रेकिंग
विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स...

सीएम भूपेश ने दी मंजूरी, बिरगांव में पानी संकट का समाधान होगा 104 करोड़ में

रायपुर। बिरगांव के रहवासियों को अब पानी के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास के लिए जनता को 121 करोड़ की सौगात दी, जिसमें जल प्रदाय योजना के अंतर्गत 104 करोड़ 23 लाख रुपये की मंजूरी दी है।

इसमें नया फिल्टर प्लांट, पानी टंकी बनाने के साथ पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाएगा, क्योंकि वर्तमान में बिरगांव नगर निगम के फिल्टर प्लांट की क्षमता कम होने से यहां गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत शुरू हो जाती है। पानी के लिए महिलाओं को घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है।

पानी को लेकर बिरगांव में कई बार मारपीट की घटना भी हो चुकी है। इसके चलते मारपीट की घटनाएं भी होती हैं। वर्तमान में 40 वार्डों में से महज 28 वार्डों में ही पानी की सप्लाई पाइप लाइन से हो रही है। बाकी के 12 वार्डों में पाइप लाइन बिछाने का काम नहीं हो पाया है।

इन वार्डों में टैंकर से पानी की आपूर्ति होती है, लेकिन शासन से स्वीकृति के बाद नए फिल्टर प्लांट, छह पानी टंकी और 132 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। बिरगांव स्थित बुधवार बाजार में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बिरगांव की जनता की समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उन्‍होंने मुख्यमंत्री से हाइवे पर बिरगांव के लिए स्वागत द्वार, गर्मी में पानी की समस्या करने, जिला सहकारी बैंक की शाखा और बिरगांव कालेज का नामकरण स्व.नंदकुमार पटेल के नाम रखने की मांग की।

इस पर मुख्यमंत्री ने स्वागत द्वार छोड़कर बाकी सभी मांगों पर मुहर लगा दी है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार लगातार गांव, गरीब, किसान तथा जरूरतमंदों के हितों की रक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सबसे स्वच्छ प्रदेश का पुरस्कार लगातार द्वितीय वर्ष हमारे राज्य को मिला है, यह गर्व का विषय है।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी गोठानों की व्यवस्था की जा रही है। आज गोधन या योजना के तहत लोग गोबर बेचकर मोटरसाइकिल और टाटा एस भी खरीद रहे हैं। एक तरफ गंदगी समाप्त हो रही है, वहीं यह आय का जरिया भी बन रहा है।

नगरी प्रशासन मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में हमारी सरकार द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पेयजल आवर्धन योजना मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सत्यनारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज शर्मा, कलेक्टर एवं बिरगांव नगर पालिका निगम के प्रशासक डा. एस. भारती दासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, आयुक्त नगर निगम बिरगांव, श्रीकांत वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

युवक पहुंचा नौकरी मांगने

परदेशी दास नामक युवक के पिता की कोरोना काल में मौत हो गई है। वर्तमान में वह रावांभाठा की फैक्ट्री में काम करता है। वह पढ़ना चाहता है। बुधवारी बाजार में आयोजित कार्यक्रम युवक मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचा था। युवक वीआइपी गेट तक पहुंच गया था। इसी दौरान पुलिस के जवान और जनप्रतिनिधियों ने समझा-बुझाकर किसी तरह बैठाया। मुख्यमंत्री से मिलने के लिए वह फूट-फूट कर रो रहा था। वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ता कार्यक्रम के बाहर पट्टा मांगते नजर आए।

मुख्यमंत्री ने की इन कामों की घोषणा

– बिरगांव में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा

– बिरगांव कालेज का नामकरण स्व. नंदकुमार पटेल के नाम

– बिरगांव क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल

– राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत 148 हितग्राहियों को पट्टा वितरण

– 53 लोगों को ई-रिक्शा का वितरण

इन कामों की मिली स्वीकृति

– बिरगांव आवर्धन जल प्रदाय योजना के उन्नयन कार्य के लिए 104 करोड 23 लाख

– आडवाणी आर्लिकान शासकीय 35 लाख की लागत से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरगांव के मुख्य द्वार के पास सुंदरीकरण

– अधोसंरचना मद अंतर्गत समस्त वार्डों में जल प्रदाय व्यवस्था के लिए पीवीसी स्टोरेज टैंक एवं विभिन्न विकास कार्य के लिए 53 लाख 36 हजार

– एक करोड़ 48 लाख 35 हजार ई-रिक्शा

 

– नौ करोड़ 47 लाख 48 अधोसंरचना मद अंतर्गत सीसी सड़क एवं नाली निर्माण हेतु

 

– चार करोड़ 75 लाख 75 हजार की लागत से सीसी सड़क एवं नाली निर्माण