ब्रेकिंग
विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स...

युवती के शव का तीन डाक्टरों के पैनल से कराया पोस्टमार्टम

ग्वालियर। न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित गार्डन पैलेस (टाउनशिप) के फ्लैट में गुरुवार रात को मिले युवती के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को तीन डाक्टरों के पैनल से कराया गया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। मृतका के पिता ने प्रॉपर्टी कारोबारी भूपेंद्र धाकड़ पर बेटी की हत्या का संदेह जताया है।

गार्डन पैलेस के फ्लैट 319 में गुरुवार रात को बानमोर जिला मुरैना निवासी मधु (22वर्ष) पुत्री विजय पाराशर (जाटव) का शव बेड पर पड़ा मिला था। शव फ्लैट में पड़े होने की सूचना सबसे पहले स्वजन को अनय ने दी थी। मृतका के स्वजन ने बताया कि अनय प्रॉपर्टी कारोबारी भूपेंद्र धाकड़ का ड्राइवर है। उसकी सूचना पर ही पुलिस ने फ्लैट से मधु का शव बरामद किया था। अनय से पूछताछ के लिए पुलिस ने रात से ही उसे थाने में बैठा रखा है। पुलिस का कहना है कि अनय घबराया हुआ है। फ्लैट में शव होने की जानकारी उसे कैसे मिली, इस बारे में वह कुछ नहीं बता पा रहा है। बस इतना कह रहा है मधु की हत्या हो गई है। हत्या किसने की, क्यों की, वह इसका जवाब नहीं दे रहा है। मृतका के स्वजन ने भी पुलिस को बताया कि अनय ने ही उन्हें भी कॉल कर बताया था कि उसने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर देखा तो उसमें मधु का शव पड़ा है, जबकि फ्लैट का दरवाजा टूटा नहीं मिला है। सिरौल थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम स्वजन की मौजूदगी में तीन डाक्टरों के पैनल से कराया गया। आशंकाओं का समाधान पीएम रिपोर्ट से ही हो सकेगा। पीएम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।

फ्लैट की तीन चाबी : पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि फ्लैट की तीन चाबी हैं। फ्लैट के दरवाजे को अंदर से लॉक किए जाने के बाद बाहर से भी चाबी लगाकर खोला जा सकता है। गार्डन पैलेस में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। फ्लैट में बुधवार रात को कौन-कौन आया, यह पता लगाने पुलिस फुटेज देख रही है।

युवती के पिता का आरोप- बेटी की हत्या की गई है़मिृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या हुई है। बेटी के मुंह पर घाव है, नाक व मुंह से खून निकल रहा था। मुंह भी काफी सूजा हुआ था। मुंह पर चोट के निशान भी नजर आ रहे थे। ऐसा लगता है कि उसका सिर पकड़कर मुंह कांच पर मारा है। हाथों को कसकर पकड़े जाने के निशान भी हैं। गले पर भी निशान नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह भूपेंद्र धाकड़ के यहां नौकरी करती थी। बुधवार को बेटी के घर नहीं पहुंचने पर भूपेंद्र उन्हें गुमराह करता रहा। उनसे कहा कि मधु सुरक्षित है, अभी सो रही है, सुबह तक घर पहुंच जाएगी। मधु से बात कराने के लिए कहने पर उससे बात नहीं कराई। भूपेंद्र ने मोबाइल बंद कर रखा है और फरार हो गया है।