ब्रेकिंग
विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया

राजा भोज एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल का होगा विस्‍तार

भोपाल। राजधानी भोपाल में राजा भोज एयरपोर्ट के रन-वे के पास स्थित राज्य स्काउट एंड गाइड का भवन का कब्जा मिलने के बाद एयरपोर्ट अथारिटी इसे तोड़कर डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल का विस्तार करेगी। एयरपोर्ट अथारिटी जमीन का आधिपत्य मिलते ही स्काउट-गाडड प्रशासन को छह करोड़ रुपये देने पर सहमत हो गई है।
जमीन को लेकर लंबे समय से एयरपोर्ट अथारिटी और स्काउट गाइड प्रशासन के बीच विवाद चल रहा है। सन 2011 में रन-वे विस्तार के समय भी अथारिटी ने स्काउट गाइड को 20.12 एकड़ जमीन का कब्जा देने की मांग की थी, लेकिन सहमति नहीं बन सकी थी। अथारिटी ने बचे हुए हिस्से में रन-वे बना लिया था। स्काउट गाइड का भवन सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में है। अथारिटी लंबे समय से राज्य शासन से यह जमीन मांग रही है। अब बातचीत अंतिम चरण में है। जमीन मिलते ही अथारिटी द्वारा स्काउट-गाइड का भवन गिराने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
राजधानी में लंबे समय बाद 2020 में डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल शुरू हुआ था, लेकिन जगह की कमी के कारण इसे पुराने एयरपोर्ट पर मात्र 440 वर्गमीटर क्षेत्र में शुरू किया गया। भोपाल से हवाई मार्ग के जरिए माल की आवक-जावक तेजी से बढ़ रही है, इसे देखते हुए विस्तार जरूरी हो गया है। एयरपोर्ट अथारिटी स्काउट-गाइड की जमीन पर ही भव्य कार्गो टर्मिनल बनाना चाहती है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की विशेष कार्ययोजना में भी भोपाल और इंदौर के कार्गो टर्मिनल का विस्तार करना शामिल है।
अगले दो साल में एमआरओ हेंगर भी
भोपाल में जल्द ही एमआरओ (मेंटनेंस, रिपेयर, ओवरहॉल) हैंगर शुरू करने का भी प्रस्ताव है। इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी ने जमीन आरक्षित कर ली है। जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी होंगे। अगले दो साल में काम पूरा करने का लक्ष्य है। काम पूरा होते ही विमानों का रखरखाव एवं तकनीकी खराबी होने पर तत्काल सुधार कार्य हो सकेगा।

पूरी जमीन देने पर निर्माण लागत देंगे
स्काउट गाइड प्रशासन को हमने पूरी जमीन देने पर निर्माण लागत के रूप में छह करोड़ रूपये देने की सहमति दी है। लेकिन यह रकम तभी दी जाएगी जब पूरी 20.12 एकड़ जमीन हमें सौंप दी जाए। कार्गो विस्तार एवं एमआरओ हेंगर की स्वीकृति भी मिल गई है।
– केएल अग्रवाल, एयरपोर्ट डायरेक्टर