ब्रेकिंग
विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स...

बिलासपुर में आठ घंटे में 21 हजार 903 को लगा टीका, देना पड़ा टोकन

बिलासपुर। शुक्रवार को जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत टीकाकरण कार्यक्रम में झोंक दी। इसका परिणाम यह निकला कि जिले में पहली बार 21 हजार 903 को 160 केंद्रों के माध्यम से टीका लगाया गया है। इसमें 45 से 59 साल के आयु वर्ग के 14 हजार 128 के साथ 7622 बुजुर्गों को टीका लगा है।

कलेक्टर सारांश मित्तर ने टीकाकरण बढ़ाने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी तय कर दी है। साथ ही जिले में हो रहे कम टीकाकरण को देखते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए एक दिन में 22000 को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य दिया। वहीं इसी के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभाग भी टीकाकरण का लक्ष्य पाने जुट गए और आला अफसर भी केंद्रों में नजर आते रहे और खुद टीकाकरण की कमान संभाली।

साथ ही पूरे जिले में वैक्सीन के लिए फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इसका नतीजा यह निकला कि महज आठ घंटे में कुल 21 हजार 903 को टीका लगाया गया। इसमें सबसे ज्यादा 45 से 59 साल के 14 हजार 128 को टीका लगा है। 7622 बुजुर्गों को टीका लगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 36 कर्मचारियों के साथ अन्य सरकारी विभागों 117 ने टीका लगवाया है।

आज भी 22 हजार का लक्ष्य

कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े से अधिकारी संतुष्ट नजर आए हंै। इसे देखते हुए कलेक्टर सरांश मित्तर ने शनिवार को भी 22 हजार वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया है। साथ ही कहा कि हर पहुंचने वाले को तमाम सुविधाएं दी जाएं, जिससे किसी तरह की परेशानियों का सामना न करने पड़े।

टोकन सिस्टम शुरू

शुक्रवार को आवश्यकता से ज्यादा भीड़ टीकाकरण केंद्रों में उमड़ गई थी। तय समय पर सभी का टीका लगाना मुमकिन नहीं हो पा रहा था। ऐसे में दोपहर बाद पहुंचने वालों को कई केंद्र में टोकन का वितरण किया गया है जिन्हें शनिवार की सुबह बुलाया गया, जिनके पहुंचते ही उन्हें प्राथमिकता के तहत टीका लगाया जाएगा।

संयम रखने की अपील

भीड़ बढ़ने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने टीका लगवाने पहुंचने वालों से संयम बरतने की अपील की है, क्योंकि टीका लगवाने में कुछ समय अतिरिक्त रूप से लग सकता है। ऐसे में लोगों से कहा गया है कि इस अभियान को पूरा करने में अपना सहयोग दें, इसी के माध्यम से महामारी को दूर किया जा सकेगा।