ब्रेकिंग
विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में कौन किस पर भारी, क्या कहता है रिकॉर्ड

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में आज दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने दिल्ली कैपिटल्स होगी। दो विकेटकीपर कप्तानों के बीच की यह टक्कर रोमांचक होने की उम्मीद है। एक तरफ अनुभवी महेंद्र सिंह धौनी होंगे तो दूसरी तरफ युवा रिषभ पंत जो पहली बार आइपीएल में कप्तानी करने उतरेंगे। दिल्ली के लिए यह मैच मुश्किल होगा क्योंकि उसके दो स्टार गेंदबाज कगीसो रबादा और एनरिच नॉर्त्जे नहीं खेल पाएंगे।

दिल्ली और चेन्नई के बीच आइपीएल में अब तक खेले गए मैचों को देखें तो यलो आर्मी ही हावी नजर आती है। दोनों टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से दिल्ली की टीम को महज 8 मैच में ही जीत मिली है। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई की टीम ने कुल 15 मुकाबले को अपने नाम किया है। अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैच पर नजर डाले तो यहां भी चेन्नई ही बीस रही है। 3 मुकाबले में चेन्नई तो वहीं 2 मैच में दिल्ली की टीम को जीत मिली है।

वानखेड़े में भी चेन्नई का रिकॉर्ड बेहतर

दोनों टीमों के बीच आज का यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेडे स्टेडियम में खेला जाना है। यहां दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करे तो एक बार फिर से चेन्नई की टीम आगे नजर आती है। इस मैदान पर चेन्नई ने कुल 30 मैच खेला है जिसमें से 18 में जीत हासिल की है तो वहीं 12 मुकाबले टीम ने गंवाए हैं। दिल्ली की बात करें तो 28 मैच खेलते हुए इस मैदान पर टीम को 16 में जीत मिली है और 12 मुकाबले गवाएं हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित XI

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, रिषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित XI

रितुराज गायकवाड, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी, ड्वेन ब्रावो, सैम कुर्रन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर