आज सोना हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती, दिल्ली-यूपी के लोग गोल्ड-सिल्वर खरीदने से पहले चेक कर लें लेटेस्ट रेट
Gold-Silver Price Today: दिल्ली-यूपी के लोग अगर आज सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें कि आज गोल्ड का रेट थोड़ा बढ़ गया है वहीं चांदी की कीमत कम हो गई है.
Gold-Silver Price Today 18 May 2022: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. वहीं भारतीय सर्राफा बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, यानी बुधवार, 18 मई को सोने (Gold-Silver) की कीमत में थोड़ी बढ़त देखी जा रही है. वहीं चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं दिल्ली और यूपी में सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट क्या है.
दिल्ली में सोने -चांदी का आज क्या है रेट?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 18 मई, बुधवार को सोने की कीमत में थोड़ा इजाफा देखा जा रहा है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक आज दिल्ली में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 46 हजार 560 रुपये हो गया है. वहीं कल 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 46 हजार 550 रुपये था. 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव आज 50 हजार 790 रुपये हो गया है. जबकि कल 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 50 हजार 780 रुपये था. बात करें चांदी की तो दिल्ली में आज चांदी के दाम में थोड़ी कमी आई हैं. आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 61 हजार 200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
दिल्ली में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 656 रुपए8 ग्राम सोने का भाव – 37 हजार 248 रुपए10 ग्राम सोने का भाव – 46 हजार 560 रुपए100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 65 हजार 600 रुपएदिल्ली में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 79 रुपए8 ग्राम सोने का भाव – 40 हजार 632 रुपए10 ग्राम सोने का भाव – 50 हजार 790 रुपए100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 7 हजार 900 रुपएउत्तर प्रदेश में सोना -चांदी आज कितना हुआ महंगा?
यूपी के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत में आज मामूली तेजी देखी जा रही है. वहीं चांदी की कीमत में कमी आई है. चलिए यहां जानते हैं राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना किस कीमत पर खरीदा जा सकता है.
लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का क्या है आज का रेट
1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 671 रुपए8 ग्राम सोने का भाव – 37 हजार 368 रुपए10 ग्राम सोने का भाव – 46 हजार 710 रुपए100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 67 हजार 100 रुपएये भी पढ़ें– CNG Price Hike: महंगे सीएनजी के चलते दिल्ली सरकार की पैनल कर सकती है ऑटो-टैक्स फेयर बढ़ाने की सिफारिश
लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 94 रुपए8 ग्राम सोने का भाव – 40 हजार 752 रुपए10 ग्राम सोने का भाव – 50 हजार 940 रुपए100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 9 हजार 400 रुपएलखनऊ में आज चांदी की ये है कीमत
वहीं लखनऊ में आज 1 किलोग्राम चांदी का मूल्य 61 हजार 200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.