ब्रेकिंग
विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया

पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती की कोरबा में हत्या

कोरबा। अविभाजित मध्य प्रदेश में उप-मुख्यमंत्री रहे स्व. प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती की कोरबा जिले के ग्राम भैसमा में उनके निवास पर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह जब घर के अन्य सदस्य घूमने गए थे, तब यह घटना हुई। मृतकों के नाम हरीश कंवर, सुमित्रा कंवर और आशी कंवर(5) हैं। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे हुए हैं। बताया गया कि हरीश के बड़े भाई हरभजन कंवर सुबह परिवार के साथ टहलने के लिए हर दिन निकलते हैं और बुधवार तड़के करीब चार बजे निकल गए थे। इसके बाद घर में मां जीवन बाई, हरीश और पत्नी सुमित्रा व पुत्री आशी रह गए। हत्यारों ने इसी बीच धारदार हथियार से हत्या की घटना को अंजाम दे कर भाग निकले। हरभजन व अन्य लोग जब घर लौटे तब उन्हें इस घटना का पता चला।

मां पहुंची तो हत्यारों ने धक्का देकर गिरा दिया

बुजुर्ग मां जीवन बाई कंवर, 82 साल भी घर पर ही आवाज सुनकर मौके पर पहुंची तो आरोपितों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। बताया जा रहा है कि जीवन बाई की आंखों की रोशनी चली गई है, इसलिए वह आरोपितों को देख नहीं पाई। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा कि आरोपित परिवार के सदस्यों से भलीभांति परिचित थे।

घटना स्थल पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राज किशोर प्रसाद और अन्य कांग्रेसी नेता पहुंच गए हैं। बता दें कि स्व. हरीश कंवर पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर के भतीजे और कोरबा जनपद पंचायत की अध्यक्ष हरेश कंवर के छोटे भाई थे। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी सहित खोजी डॉग की टीम मौके पर पहुंच गई है। एक साथ तीन लोगों की हत्या की वारदात के सामने आने से पुलिस सकते में आ गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू सहित अन्य अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं।

जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा है कि भैंसमा निवासी हरीश कंवर, उनकी पत्नी व पुत्री की हत्या की घटना से मैं स्तब्ध हूं। हरीश मेरे छोटे भाई की तरह थे। शोक व्यक्त कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि अखंड मध्य प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के सुपुत्र होने के बावजूद वे बेहद सीधे, सरल और सहज स्वभाव के धनी थे। 2010 में हम दोनों ने एक साथ राजनीति में प्रवेश किया था। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने कोरबा पुलिस त्वरित कार्यवाही करे। गौरतलब है कि हरीश कंवर ने कांग्रेस से नाराज होकर जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया था, बाद में उन्होंने कांग्रेस में वापसी कर ली थी।