अमरनाथ में बादल फटने की घटना पर अक्षय कुमार ने व्यक्त किया दुख
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना से हर कोई स्तब्ध है। अभिनेता अक्षय कुमार ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की है। दक्षिण कश्मीर में शुक्रवार 8 जुलाई की शाम पवित्र अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई के लापता होने की आशंका भी जताई जा रही है। गुफा के पास पिछले 12 वर्षों में तीन बार अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने की घटना हो चुकी है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि बुरी तरह जान-माल का हानि हुई है। अचानक हुई इस घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। अभिनेता अक्षय कुमार ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।अमरनाथ घटना पर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, “बादल फटने के बाद अमरनाथ मंदिर में पवित्र गुफा के पास बालटाल में जनहानि पर गहरा दुःख हुआ। सभी की शांति और सुरक्षा के लिए प्रार्थना।