से खास बातचीत में बोलीं- कोविड के बाद ये हमारा पहला इवेंट, पहली बार आए हैं बाराबंकी
बाराबंकी: कॉमेडी शो से देशभर में मशहूर हुईं जुड़वां बहनें चिंकी-मिंकी बाराबंकी के विश्व प्रसिद्ध देवा महोत्सव के एक कार्यक्रम में पहुंचीं। चिंकी-मिंकी के कार्यक्रम को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी रही। कार्यक्रम के दौरान चिंकी-मिंकी की कॉमेडी ने लोगों को खूब हंसाया। साथ ही अपने डांस से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। चिंकी-मिंकी ने बताया कि हम लोग पहली बार बाराबंकी आए हैं। इसलिए हम लोग सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं।बता दें कि बाराबंकी जिले में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता कुर्बान अली शाह की याद में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का आगाज 13 अक्टूबर से हो चुका है। देवा महोत्सव 10 दिन तक चलने वाला है।कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से देशभर में मशहूर हुईं जुड़वां बहनें चिंकी और मिंकी का 17 अक्टूबर की शाम को कार्यक्रम था। अब आपको ले चलते हैं सीधे चिंकी मिंकी के पास।हम बहुत एक्साइटेड हैं से बात करते हुए चिंकी और मिंकी ने बताया, ” हम लोग पहली बार बाराबंकी आए हैं। इतने ज्यादा लोगों को देखकर हम लोग काफी खुश हैं, क्योंकि दूर-दूर से लोग इस कार्यक्रम में आए हैं। इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है। कोविड बाद हमारा यह पहला इवेंट है। इसलिए हम आशा करते हैं कि हमारा परफॉर्मेंस अच्छा हो।”देवा महोत्सव में परफॉर्मेंस देतीं चिंकी मिंकी। असली नाम भी जान लीजियेजुड़वां बहनें सुरभि और समृद्धि उर्फ चिंकी-मिंकी हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं इनके लाखों फॉलोअर्स हैं। दोनों बहनों की बोल्ड फोटोज उनके लाखो फैंस को हैरत में डाल देती है। चिंकी-मिंकी अपनी दिलकश अदाओं से उनके चाहनेवालों के दिलों पर राज करती हैं। चिंकी मिंकी की कॉमेडी से पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।