ब्रेकिंग
विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा में उठाए प्रश्नो एवं विकाश कार्यों की मांगों को लेकर की पत्रकारवार्ता किसानो का धान प्रति एकड़ २०क्वींटल ख़रीदी करेगी भूपेश सरकार-सुशील शर्मा किसानो की हमदर्द भूपेश सरकार-सुशील शर्मा छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के घर से ईडी निकली बाहर, आरपी सिंह को ईडी अपने साथ दफ्तर ले गई छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, देवेंद्र यादव, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी, आरपी सिंह के घर सुबह ईडी छापा छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी कांग्रेसी नेताओं घर में ईडी की रेड गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी के घर पर पड... नजूल शाखा का भाटापारा से बलौदाबाजार जाना दुर्भाग्यपूर्ण -आशीष जायसवाल किसान हित में भूपेश सरकार समर्पित-सुशील शर्मा छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी और सीएम आदिवासी होगा- पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर छत्तीसगढ़।पिछड़े सुदूर इलाके में पैर पसार कर अब धर्मांतरण कि आंच शहर तक पहुंच रही, कोचिंग सेंटर में धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को संचालित करने का मामला...

प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर भड़कीं गौहर ख़ान, बोलीं- ‘तुम्हारा दिमाग खराब है मैंने अभी अपने पिता को खोया है’

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर ख़ान इन दिनों एक मुश्किल वक्त से गुज़र रही हैं। हाल ही में गौहर ने अपने पिता ज़फर अहमद ख़ान को खोया है, जिसके बाद से गौहर बुरी तरह टूट गई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर एक ऐसी खबर वायरल हुई जिसे सुनकर गौहर बुरी तरह भड़क गईं। खबर थी कि गौहर ख़ान मां बनने वाली हैं। ये सुनकर गौहर गुस्सा हो गईं और उन्होंने उस संस्थान को जमकर लताड़ लगाई जिसने ये खबर छापी थी।

एक न्यूज़ पोर्टल की रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए गौहर ने ट्वीट किया,‘तुम्हारा दिमाग खराब है, और फैक्ट्स भी। 12 साल छोटे वाली गलत न्यूज़ हुई पुरानी, कुछ भी टाइप करने से पहले अपने फैक्ट्स चेक कर लीजिए। मैंने अभी अभी अपने पिता को खोया है, इसलिए अपनी फालतू की रिपोर्ट को लेकर थोड़ी संवेदनशीलता रखिए। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं थैंक यू वेरी मच’।

आपको बता दें कि गौहर ने 25 दिसंबर 2020 को ही अपने ब्वॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार से शादी की है। अपनी लविंग फोटोज़ और डांसिंग वीडियोज़ की वजह से ये कपल काफी चर्चा में रहता है। ज़ैद उम्र में गौहर से कम है इस वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि दोनों ट्रोलिंग से दूर अपनी बेफिक्र ज़िंदगी जीते हैं।

शादी के दो महीने बाद ही गौहर ने अपने पिता को खो दिया। पिता के निधन के बाद गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने पापा के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया था। एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘मेरे हीरो। आपके जैसा कोई नहीं है, और न कभी हो सकता। एक एंजल के रूप में मेरे पिता हमेशा के लिए चले हैं। अल्हमदोलिल्हा… उनका निधन उनके खूबसूरत जीवन का एक वसीयतनामा था और वह सबसे अच्छी आत्मा थे। मैं आपके बहुत प्यार करती हूं। मैं काफी कुछ आपके जैसी ही हूं पापा, लेकिन फिर भी आपके व्यक्तित्व की एक परसेंट भी नहीं बन सकती। #MyForeverShiningStar। अपनी दुआओं में उन्हें हमेशा याद रखें’।

वर्क फ्रंट की बात करें को गौहर ख़ान हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘तांडव’ में नज़र आई थीं। इस फिल्म में सैफ अली ख़ान, डिम्पल कपाडिया लीड रोल में थे। गौहर ने डिम्पल की पीए का रोल ही निभाया था। सीरीज़ में गौहर की एक्टिंग के लिए उन्हें काफी सराहा भी गया था।