ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के घर से ईडी निकली बाहर, आरपी सिंह को ईडी अपने साथ दफ्तर ले गई छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, देवेंद्र यादव, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी, आरपी सिंह के घर सुबह ईडी छापा छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी कांग्रेसी नेताओं घर में ईडी की रेड गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी के घर पर पड... नजूल शाखा का भाटापारा से बलौदाबाजार जाना दुर्भाग्यपूर्ण -आशीष जायसवाल किसान हित में भूपेश सरकार समर्पित-सुशील शर्मा छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी और सीएम आदिवासी होगा- पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर छत्तीसगढ़।पिछड़े सुदूर इलाके में पैर पसार कर अब धर्मांतरण कि आंच शहर तक पहुंच रही, कोचिंग सेंटर में धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को संचालित करने का मामला... बलौदा बाजार भाटापारा जिले में अत्यधिक ठंड के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 5 से 7 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद ,पूर्व सांसद , विधायक ,पूर्व विधायक प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज रायपुर के आंबेडकर चौक में धरन... नारायणपुर में स्थानीय आदिवासियों के ऊपर मिशनरी हमलें की जांच पड़ताल करने जा रहे भाजपा नेताओं को प्रशासन ने रोक , शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर हुई नारेब...

सहेली के पति और उसके दोस्त ने महिला को बनाया शिकार

रायगढ़। सहेली से मिलने आए महिला को उसके ही मित्र के पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर शिकार बनाने का सनसनीखेज वारदात पखवाड़े भर पहले आया था जिसमें एक आरोपित को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार के 14 दिन का रिमांड में जेल भेजा है।

मिली जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म का शिकार बनी पीड़िता ने 18 फरवरी 2020 को थाना सरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 फरवरी को अपने मायके थाना क्षेत्र सारंगढ जाने के लिए शाम को रायगढ़ से बदन बस से निकली थी । पीड़िता को उसकी सहेली बोली थी कि जाते समय चन्द्रपुर में उसके पति संजू से मिलते हुए जाये । इस पर महिला ने चन्द्रपुर बस स्टैण्ड में उसके सहेली के पति संजू चौहान से मिली । ततपश्चात संजू महिला से कहने लगा कि पास ही के क्वाटर में तुम्हारी सहेली है मिल लो । तब महिला उसके साथ जाने लगी, उसी समय संजू अपने साथी को मोबाइल पर काल कर बुलाया । उसके बाद दोनों पीड़िता को लात नाला की ओर जबरन खीचते हुए ले गये और उसके साथ डरा धमकाकर दुष्कर्म किया । डरी सहमी महिलादुष्कर्म की वारदात के पांच दिन बाद थाना सरिया में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक डीके मार्कण्डेय के हमराह प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, आरक्षक गोपाल प्रसाद डनसेना और सत्यम मंडलोई द्वारा आरोपी संजू उर्फ गद्दर पिता रमेश चौहान उम्र 29 साल निवासी ग्राम कलमा थाना चन्द्रपुर जिला जांजगीर चाम्पा को थाना सरिया के धारा 376(डी), 342, 323,506 भादवि गिरफ्तार कर 14 दिवस रिमांड पर भेजा गया है । घटना में शामिल एक आरोपित फरार है जिसकी पतासाजी के लिए मुखबिर का जाल बिछाया गया है।