ब्रेकिंग
Breaking News :-भाजपा ने अपने सारे विधायकों को रायपुर बुलाया :cm की रेस में सबसे आगे तीन नाम प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, वरिष्ठ भाजपा नेता राम विचार नेता... विधानसभा चुनाव:- मतदाता मौन, प्रशासन मतगणना को लेकर मुस्तैद, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि...

तीन महिलाओं समेत 13 हिरासत में, ड्रग पार्टी के आयोजकों से एनसीबी की पूछताछ

मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापा मारने और ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ करने के बाद 13 लोगों को हिरासत में लिया है। रविवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ का संबंध किसी सेलिब्रिटी या हाई-प्रोफाइल व्यक्ति से हैं। इसके साथ ही एनसीबी ने मुंबई तट पर क्रूज रेव पार्टी के आयोजकों को भी समन भेजा है।

बता दें कि एनसीबी की टीम ने एक गुप्तचर की सूचना के आधार पर अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले क्रूज शिप पर छापा मारा था। एनसीबी को इस पार्टी में ड्रग्स भी बरामद हुई। अधिकारी ने बताया, ‘एजेंसी ने करीब 13 लोगों को हिरासत में लिया है। उन्हें दक्षिण मुंबई में एनसीबी कार्यालय लाया गया और सुबह तक पूछताछ की गई।’

एनसीबी कार्यालय के प्रवेश द्वार पर पत्रकारों से बात करते हुए वानखेड़े ने कहा, ‘हमने कुछ लोगों को पकड़ा है और उनकी जांच चल रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।’ हिरासत में लिए गए लोगों के नाम एक सेलिब्रिटी से जुड़े होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

क्रूज पर ड्रग्स पार्टी की मिली थी खबर

एनसीबी को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि शनिवार शाम मुंबई से गोवा के लिए जा रहे क्रूज शिप कार्डेलिया पर बीच समुद्र में ड्रग्स पार्टी होने वाली है। जानकारी मिलने के बाद एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अपनी टीम के साथ सामान्य यात्री बनकर क्रूज शिप पर सवार हो गए। मुंबई की सीमा पार करते ही शिप पर पार्टी शुरू हो गई। यहां जहाज पर सवार लोग खुलेआम मादक पदार्थ लेने लगे। जानकारी के मुताबिक, टीम को तलाशी में कोकीन, हशीश और एमडी जैसे नशीले पदार्थों की बड़ी खेप बरामद होने में कामयाबी मिली है।