ब्रेकिंग
भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 30 नामो वाली सूची जारी, 8 विधायकों का टिकट कटा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने की 64 नाम की घोषणा, भाजपा की वायरल हुई सूची सच साबित हुई

सामान्य सभा की बैठक में जनपद सदस्यों ने अधिकारियों पर की नाराजगी व्यक्त

बिलासपुर। जनपद पंचायत तखतपुर में समान्य सभा की बैठक में सदस्यों ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की।
बैठक में अध्यक्ष जागेश्वरी कौश्क की अध्यक्षता में विधायक एवं संसदीय सचिव रश्मि सिंह ठाकुर उपस्थित रही। सदस्यों ने शिक्षा विभाग , खाद्य विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियोंे के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जमकर नाराजगी व्यक्त किए। बीईओ आरके अंचल द्वारा मनचाहे ढंग से की गई श्ािक्षकांे की अटैचमेंट को लेकर जमकर खरी खेाटी सुनाई। जनपद सदस्यों ने कहा कि दूरस्थ गांवों में जहां शिक्षकों की कमी है इससे बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो रहा है।
वहीं अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए बिना कोई कारण को नगर एवं आसपास अटैच किए हुए हैं। इस पर सदस्यांे की सहमति से विधायक रश्मि सिंह ने सभी अटैचमेंट तत्काल निरस्त करने के निर्देश्ा दिए। वहीं खाद्य विभ्ााग द्वारा पैसे लेकर बनाने की बात सामने आई। नियमानुसार आवेदन जारी होने के बाद भ्ाी विभ्ााग से नया राशन कार्ड नहीं बना रहेे हैं वहीं पैसे लेकर केवल आधार कार्ड के सहारे राशन कार्ड बनाया जा रहा है। खाद्य विभ्ााग की इस संबंध में विधायक न कहा कि इस प्रकार की शिकायत उनके सामने मिली है। इस पर अधिकारी रवैया सुधार लें।
राशन कार्ड संबंधित योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कृषि विभाग के संबंध में जनपद सदस्य रवि ने बताया कि विभ्ााग द्वारा जो बीज , स्पेयर सहित अन्य समाग्री वितरित की गई है वह किसानां को नहीं की गई है। बल्कि मुंह देखकर की गई हैं। उन्होंने बताया कि सभ्ाी पंचों को स्पेयर दिया गया है जबकि जरूरतमंद को स्पेयर नहीं मिल पाया है। बैठक के प्रारंभ्ा में संसदीय सचिव द्वारा विभ्ाागवार उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों का परिचय लिया। इसके बाद 26 जुलाई 2021 की पिछली बैठक समीक्षा के दौरान सहकारिता विभ्ााग से सहकारिता विस्तार अधिकारी अनुपस्थिति रहे इस पर सदन द्वारा निर्णय लिया गया स्पष्टीकरण लिया जाए।
की गई अधिकारियों की समीक्षा
वन विभ्ााग की समीक्षा के दौरान संजय वर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने के कारण मेढ़पार बाजार के मजदूरांे की भ्ाुगतान संबंधि वस्तुस्थिति से सदन अनिभ्ािज्ञ रहा। सदन द्वारा उन्हे जवाबदेह मानते हुए आगामी बैठक में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्णय पारित किया गया। मत्स्य वि के अमिताभ शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के तालाब की जानकारी दी गई। सकरी क्षेत्र से राजेश वर्मा अगामी बैठक में उपस्थित होकर सकरी क्षेत्र के सदस्यो द्वारा उठायी गई श्ािकायतों को निराकरण करने प्रस्ताव पास किया गया। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी बीएमओ गुप्ता के द्वारा दिया गया।