ब्रेकिंग
भाटापारा नगर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया, अभिषेक उपाध्याय को सर्व सम्मती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल

Swiggy ने पांच शहरों में बंद किया ‘सुपर डेली’ सर्विस, दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहर भी शामिल

स्विगी की सुपर डेली सर्विस जिन शहरों में बंद हुई है उनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, पुणे और हैदराबाद जैसे बड़े शहर शामिल हैं. 12 मई, 2022 से इन शहरों में यह सेवा नहीं मिलेगी. नए ऑर्डर लेना 10 मई से ही बंद कर दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि जिन ग्राहकों के वॉलेट में पैसे बचे हैं उन्हें लौटा दिया जाएगा. 5-7 कारोबारी दिन में उनके खाते में रिफंड आ जाएगा.

नई दिल्ली. ऑनलाइन फूंड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने देश के 5 बड़े शहरों में सुपर डेली सर्विस बंद करने की घोषणा की है. सुपर डेली सर्विस के तहत कंपनी दूध, रोजमर्रा के जरूरी सामान और ग्रॉसरी की डिलीवरी करती है. यह सर्विस सब्सक्रिप्शन पर आधारित है यानी ग्राहकों को इस सर्विस के लिए सब्सक्रिप्शन लेनी होती है.

इस सर्विस को बंद करने के पीछे की वजह स्विगी को हो रहा घाटा बताया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि इस चुनौती के समय में लागत और घाटे को कम रखने पर कंपनी फोकस कर रही है. कंपनी अभी तक मुनाफे में नहीं आ पाई है.

इन शहरों में बंद हुई सेवास्विगी की सुपर डेली सर्विस जिन शहरों में बंद हुई है उनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, पुणे और हैदराबाद जैसे बड़े शहर शामिल हैं. 12 मई, 2022 से इन शहरों में यह सेवा नहीं मिलेगी. नए ऑर्डर लेना 10 मई से ही बंद कर दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि जिन ग्राहकों के वॉलेट में पैसे बचे हैं उन्हें लौटा दिया जाएगा. 5-7 कारोबारी दिन में उनके खाते में रिफंड आ जाएगा.

हालांकि, बेंगलुरु में कंपनी की यह सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा पहले की तरह जारी रहेगी. स्विगी के सह-संस्थापक और सुपर डेली के सीईओ फानी किशन एडेपली ने कहा है कि कारोबार को पुनर्गठित करने की कोशिश के तहत इस सेवा को बंद करने का विस्तृत प्लान बनाया गया है. जबकि बेंगलुरु में इस सेवा को बढ़ाने का दोगुना प्रयास किया जाएगा.

लक्ष्य हासिल करने पर रहेगा फोकसफानी किशन ने इस संबंध में अपने कर्मचारियों को एक मेल भेजा है. मेल में उन्होंने कहा है कि हम अब ग्राहकों के जीवन का जरूरी हिस्सा बन गए हैं. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम अभी तक मुनाफे की राह पर नहीं आ पाए हैं. हम अब उन बिजनेस पर पैसा और समय खर्च करना बंद कर रहे हैं जो हमारे बिजनेस को स्थापित करने के प्राथमिक लक्ष्य से हमें दूर ले जा रहे हैं.

उन्होंने कहा है कि बाजार के हिसाब से खुद को स्थापित करने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम इस तरह से खुद को व्यवस्थित करें जिससे हमें अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिले. सुपर डेली की शुरुआत आईआईटी बॉम्बे के ग्रेजुएट्स श्रेयस नागडावने और पुनीत कुमार ने 2015 में की थी. सितंबर 2018 में स्विगी ने इसका अधिग्रहण कर लिया था.