मौनी रॉय ने मैटेलिक फ्यूजन साड़ी में दिखाया अपना दिलकश अंदाज, देखकर फैंस बोले- ‘गोल्डन गर्ल’
मौनी रॉय ने (Mouni Roy Saree Photos ) मैटेलिक फ्यूजन साड़ी पहन कर एक बार फिर से अपना देसी अवतार फैंस को दिखाया है. लेटेस्ट फोटो में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मौनी की ये तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. चलिए देखें.
Mouni Roy New Photoshoot: टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं. वह अपने चाहने वालों पर राज करने के लिए हर दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. आज भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपना ग्लैमर अंदाज शेयर किया है, जिस देखकर उन्हें फैंस ‘गोल्डन गर्ल’ कह कर बुलाने लगे हैं. (फोटो साभारः Instagram @imouniroy)
फोटो में मौनी रॉय (Mouni Roy gorgeous fusion saree Look) कॉपर शेड की मैटेलिक फ्यूजन साड़ी पहने, कैमरे के लिए अलग-अलग पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं.(फोटो साभारः Instagram @imouniroy)
उनके खुले मैसी बाल, लाइट मेकअप और न्यूड कॉपर लिपस्टिक ने उनकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया है. कान में मीडियम साइज का गोल्डन हुक इयररिंग पहन कर उन्होंने अपने मेटल लुक को पूरा किया है. मौनी ने इन तस्वीरों को लीव्स और त्रिशूल इमोजी के साथ शेयर किया है.(फोटो साभारः Instagram @imouniroy)
मौनी रॉय (Mouni Roy) इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वह फैंस को अपना देसी अवतार दिखाकर उनका जीत जीतने में कामयाब होती दिख रही हैं. मौनी की ये तस्वीर तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.(फोटो साभारः Instagram @imouniroy)
चंद मिनट के अंदर मौनी के इस पोस्ट पर लगभग 50 हजार लोगों ने प्रतिक्रिया दी और हजारों लोगों ने कमेंट कर उन्हें ‘बेहद खूबसूरत’, ‘गॉर्जियस’ और ‘गोल्डन गर्ल’ कहा है. (फोटो साभारः Instagram @imouniroy)
काम की बात करें तो , मौनी इन दिनों टीवी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ (DID Li’l Masters) सीजन 5 को जज कर रही हैं. इस शो के सेट से अक्सर कुछ खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. (फोटो साभारः Instagram @imouniroy)
टीवी शो के अलावा मौनी आने वाले दिनों में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखी जाएंगी. निर्देशक अयान मुखर्जी के निर्देशन बनी यह फिल्म आने वाले 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में रणबीर-आलिया और मौनी के अलावा दिग्गज अमिताभ बच्चन, दक्षिण मेगा स्टार नागार्जुन भी नजर आने वाले हैं.(फोटो साभारः Instagram @imouniroy)
अब मौनी के पर्सनल लाइफ की बात करें तो, लंबे समय तक अपनी लव लाइफ को गुप्त रखने वाली इसी साल 27 फरवरी को अपने ब्यॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) संग शादी की थीं. उनकी फेयरीटेल वेडिंग और पोस्ट वेडिंग बीच पार्टी की तस्वीरें और वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. (फोटो साभारः Instagram @imouniroy)