ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

राज्य सरकार की लापरवाही का खामियाजा जनता जान गंवा के चुका रही : रंजना साहू

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भाजपा छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू एवं प्रीतेश गांधी प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा छत्तीसगढ़ ने घर मे धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण ने पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में शासन व प्रशासन की लापरवाही एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल दी है।

लॉकडाउन के बाद भी संक्रमण की गति नहीं रुक रही है और रोजाना सैकड़ों लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा रहें हैं। आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय के मार्गदर्शन एवं भाजपा छत्तीसगढ़ आह्वान में प्रदेशव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू और प्रीतेश गांधी प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा छत्तीसगढ़ ने भी शासन व प्रशासन द्वारा की जा रही लापरवाही के विरोध में हाथ में तख्ती लेकर घर में प्रदर्शन किया।

इस दौरान भूपेंद्र शाह, डीपेंद्र साहू, महावीर सिन्हा, शेखर सिन्हा एवं भूपेश यादव ने भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम में छत्तीसगढ़ सरकार की विफलता के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में राज्य सरकार व प्रशासन पूरी तरह विफल नजर आ रही है। प्रदेश में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं और सैकड़ों लोग इस महामारी की चपेट में आने व उचित स्वास्थ्य सुविधा एवं आवश्यक उपकरण की व्यवस्था न होने के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं।

धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि दिनों-दिन मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण अस्पतालों में पर्याप्त बेड नहीं होने के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आवश्यक दवाइयों की कमी और कालाबाजारी के कारण मरीजों के परिजनों को बाजार भाव से अधिक दामों में दवाईयां खरीदनी पड़ रही है। एक ओर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं लेकिन वास्तविकता में धरातल पर इन सुविधाओं को कोई अस्तित्व ही नहीं है। आज प्रदेश में दिनों-दिन संक्रमित मरीजों और मौत का आंकड़ा बढ़ते जा रहे हैं और राज्य सरकार हाथ में हाथ धरे बैठी है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आपकी सुरक्षा आपके हाथों में है, इसलिए आप सभी कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों का कड़ाई से पालन करते हुए अपने घरों में सुरक्षित रहें और मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग जरूर करें।

प्रीतेश गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सही समय पर फैसले नहीं करने व सही निति व दिशा न होने के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया है। वहीँ उचित स्वास्थ्य सुविधा न होने के कारण चिकित्सकों को भी इलाज करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे वे भी इस संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। यदि प्रदेश में शासन व प्रशासन द्वारा सही समय पर सटीक निर्णय कर नियमों का सही तरीके से पालन किया जाता तो आज यह संक्रमण इतना विकराल रूप नहीं लेता और प्रदेशवासियों की जान नहीं जाती।

प्रीतेश गांधी ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को एक मई से कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की है जिसके बाद से केंद्र सरकार लगातार कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सार्थक प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में टीकाकरण अभियान तेज़ी से चल रहा है। इस अभियान को और मज़बूती देने के लिए सरकार ने कोरोना वैक्सीन “कोवैक्सीन” का उत्पादन बढ़ाने के लिए बैंगलोर में भारत बायोटेक की नई फैसिलिटी के लिए लगभग 65 करोड़ रुपये देने का फ़ैसला किया है। देशवासियों की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार अनवरत कार्य कर रही है।