ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

कोरोना पॉजिटिव दूल्हे ने रचाई शादी, दुल्हन समेत सात फेरे करवाने के लिए पंडित ने भी पहनी PPE किट

रतलाम: मध्य प्रदेश में कोरोना काल में एक अनोखी शादी का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें देखा जा सकता है कि PPE किट पहनकर दूल्हा- दुल्हन सात फेरे ले रहे हैं। परिवार के और लोग भी वहां मौजूद हैं सभी ने PPE किट पहनी हुई है। इन लोगों को पीपीई किट क्यों पहननी पड़ी वजह काफी चौंकाने वाली है।  लॉकडाउन की वजह से प्रदेश भर में बैंड, बाजा और बारात पर रोक है। कम लोगों की मौजूदगी में ही फेरे लिए जा सकते हैं, ऐसे में रतलाम में हुई एक शादी चर्चा में है। यहां दूल्हा-दुल्हन ने सरकारी अफसरों की मौजूदगी में PPE ड्रेस पहनकर सात फेरे लिए।

दरअसल, प्रशासन को जानकारी मिली थी कि शहर के एक मांगलिक भवन में शादी हो रही है। दूल्हा कोरोना पॉजिटिव है। खबर पाकर तहसीलदार नवीन गर्ग शादी रुकवाने दूल्हे के घर परशुराम विहार पहुंचे। दूल्हे की कोरोना रिपोर्ट 19 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी।

इसके बावजूद वह सात फेरे लेने जा रहा था, जिसके बाद प्रशासन ने शादी रोकने के लिए कहा, लेकिन परिवार के सदस्यों ने घर में उम्रदराज बुजुर्ग होने का हवाला देकर शादी न टालने की मिन्नत की तो अफसर भी पिघल गए। आला अधिकारियो के निर्देश पर इस शादी की परमिशन दे दी गई। शर्त यही रखी गई थी कि दूल्हा-दुल्हन पीपीई किट पहनकर शादी करेंगे। इस पर दोनों परिवार सहमत हो गए और शादी संपन्न हुई।

हालांकि दूल्हे के पिता की मानें तो प्रशासन ने बड़े बुजुर्गों के कहने पर शादी तो करवा दी, लेकिन अब वे कार्रवाई की बात कह रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि प्रोटोकॉल को तोड़कर ये शादी की जा रही थी, जो बिलकुल भी बर्दास्त नहीं की जा सकती।

बताया जा रहा है कि दूल्हा पेशे से इंजीनियर है और वधु पक्ष रतलाम के ही महेश नगर में रहता है। शादी में वर पक्ष की ओर से 4 और वधु पक्ष की तरफ से पंडित को मिलाकर 4 लोग, यानि कुल 8 लोग इस शादी में शामिल हुए। शादी के बाद दूल्हे और दुल्हन का कहना था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी। लेकिन बड़े बुजुर्गों की सलाह के बाद और स्थानीय प्रशासन की स्वीकृति से शादी संपन्न हो सकी और उन्हें बहुत खुशी है। इलाके में इस शादी की खासी चर्चा है।