ब्रेकिंग
भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका...

आज 11 बजे सरेंडर करेंगे आशीष मिश्रा! नहीं पेश हुए तो पुलिस करेगी फरार घोषित…चस्पा दूसरा नोटिस

लखनऊ: लखीमपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई की गई। वहीं आज पुलिस ने आशीष मिश्रा के घर पर दूसरा नोटिस लगा दिया है। जिसमें लिखा गया है कि आज 11 बजे तक आशीष मिश्रा पेश नहीं हुए तो उन्हें फरार घोषित किया जाएगा। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी मामले पर सख्त टिप्पणी की है। कोर्ट ने साफ किया कि कोर्ट राज्य सरकार की कार्रवाई से खुश नहीं हैं। वहीं यूपी सरकार का पक्ष रख रहे वकील के जज हरीश साल्वे ने कहा कि कल 11 बजे आरोपी आशीष मिश्रा पेश नहीं हुए तो कानून अपना काम करेगा। कोर्ट ने कहा कि यूपी सरकार नाकारा अफसरों को जांच से हटा दे। कोर्ट ने नोटिस पाने वाले पेश न हुए तो यूपी सरकार सख्त कदम उठाएगी।
वहीं इसको लेकर कोर्ट ने आशीष के घर पर दूसरा नोटिस चस्पा किया है।

कोर्ट ने कहा कि क्या आरोपी आम आदमी होता तो उसे इतनी छूट मिलती। SIT में सिर्फ स्थानीय अधिकारियों को रखा गया है। यह मामला ऐसा जिसे CBI को सौंपना भी सही नहीं रहेगा। हमें कोई और तरीका देखना होगा। डीजीपी सबूतों को सुरक्षित रखें।” इस मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को की जाएगी।

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशिष मिश्रा को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। मामले के तूल पकड़ने के साथ ही आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) फरार हो गया है, जिसके चलते पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। आशीष मिश्र को बयान दर्ज कराने के लिए क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार सुबह 10 बजे पुलिस लाइन में तलब किया था, लेक‍िन वह पुल‍िस के समक्ष पेश नहीं हुआ।

लखीमपुर मामले में DGP ने 9 सदस्यों वाली पर्यवेक्षण समिति बनाई है, DIG उपेंद्र अग्रवाल हैं समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। वहीं शुक्रवार सुबह ठीक 10 बजे DIG उपेंद्र सहित बड़े अधिकारी लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गए, लेकिन 10 बजने के बाद भी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच दफ्तर नहीं पहुंचा है।

मामले की जांच कर रही लखीमपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में नामजद केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा को शुक्रवार को तलब किया।गुुरुवार को आशीष मिश्रा के घर पर नोटिस भी चस्पा की गई है, लेकिन अभी तक लखीमपुर कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच नहीं पहुंचा है।