ब्रेकिंग
भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका...

यात्रियों की कोरोना जांच, व्यवस्था बनाने आज रेलवे के साथ बैठक

बिलासपुर। जोनल स्टेशन में अब यात्रियों के सैंपल भी लिए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों के अलावा सभी जरुरी उपकरणों की व्यवस्था कर ली है। अब जरुरत यात्रियों को जांच के लिए रोकने और शारीरिक दूरी का पालन कराने जैसी प्रमुख व्यवस्थाओं की है। यह बिना रेलवे से सहयोग मिले संभव नहीं है

इसके मद्देनजर ही दोपहर 12 बजे रेलवे स्टेशन में रेलवे व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक होगी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर आवश्यकताओं को बताया जाएगा। ताकि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत जिन राज्यों में कोरोना का संक्रमण ज्यादा है वहां के यात्रियों की जांच हो सके।

कुछ राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित भी है। यही वजह है कि इन राज्यों से पहंुचने वाले यात्रियों की स्टेशन में जा करने के लिए बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह व्यवस्था पिछले कुछ दिनों से हैं पर स्वास्थ्य विभाग का अमला यात्रियों को जांच के लिए नहीं रोक पाता। वह आवाज लगाते रहते हैं और यात्री बूथ के बाजू से निकल जाते हैं।

इसकी वजह से जो संक्रमित है या फिर जिनमें लक्षण है उनकी पहचान नहीं हो पाती और स्टेशन से बाहर निकलकर शहर पहंुच जाते हैं। इसके कारण शहरवासियों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। जांच के दौरान आ रही यही दिक्कत और सैंपल की आवश्यकता महसूस की गई है।

इसी के मद्देनजर उन्होंने रेलवे को पत्र लिखा है। जिसमें सैंपल लेने और उपकरणों को रखने के लिए अलग जगह की मांग की है। इसके अलावा सबसे प्रमुख यात्रियों को जांच को रोकने की है। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को पहले दिन से दिक्कत आ रही है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बैठक के दौरान रेल प्रशासन से आरपीएफ की मांग की जाएगी। सभी यात्रियों को व्यवस्थित कर सके। हालांकि सैंपल उन्हीं यात्रियों की ली जाएगी जिनमें लक्षण है या फिर संक्रमित के संपर्क में आए हैं। अन्य यात्रियों की केवल थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की जाएगी।