ब्रेकिंग
विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया

42 सीटर बस को बना दिया 62 सीटर, आपातकालीन गेट भी बंद

रायपुर: नवा रायपुर में बस संचालन को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश। नवा रायपुर में सरकारी कर्मचारियों के लिए चल रही बस सेवा को लेकर कर्मचारी नाराज हैं। वहां चल रही ज्यादातर बस खस्ता हालत में है। वहीं, 27 सीटर बस को 35 और 42 सीटर में सीटों की संख्या बढ़ाकर 62 कर दी गई है। सीट बढ़ाने के चक्कर में आपातकालीन गेट को भी बंद कर दिया गया है। इससे न केवल यात्रा के दौरान दिक्कत हो रही है बल्कि सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।

विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री सत्येंद्र देवांगन ने बताया कि बसों में विभागाध्यक्ष भवन (इंद्रावती) और मंत्रालय (महानदी भवन) के साथ ही नवा रायपुर स्थित अन्य शासकीय विभागों के कर्मचारियों के लिए बस सेवा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए प्रत्येक कर्मचारी से हर महीने 1800 रुपये लिया जाता है। इसके बावजूद बस सेवा को लेकर कर्मचारियों को कई शिकायतें हैं।

कर्मचारियों के साथ ही बस वाहन चालक संघ की तरफ से भी शिकायत मिली थी। इसे गंभीरता से लेते हुए विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा, विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसागर कौशले और महासचिव देवांगन के नेतृत्व में सोमवार को बसों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान वाहन चालक संघ के उपाध्यक्ष कुमार यादव और अन्य वाहन चालकों से मिलकर उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली गई। बसों के निरीक्षण करने पर कई तरह की अनियमिताएं भी सामने आई है। तीनों संगठनों ने शासन को पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत कराते हुए समय सीमा निराकरण करने की मांग की है। निरीक्षण के दौरान संतोष कुमार वर्मा उपाध्यक्ष, आरएन पटेल उपाध्यक्ष, भोला प्रसाद पटेल सचिव, योगेश निषाद और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बस चालकों को नहीं मिला तीन महीने का वेतन

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बस चालकों को लाकडाउन के दौरान तीन महीने का वेतन नहीं मिला है, जबकि सरकार ने आपरेटर को भुगतान कर दिया है। इसकी भी शिकायत सरकार से की गई है।