ब्रेकिंग
विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया

हर ड्रेस के साथ करेंगे मैच ये फुटवियर

हर ड्रेस के साथ मैच करते फुटवियर खरीदना हर किसी के बस की बात नही होती। ऐसे में जरूरी है कुछ फुटवियर ऐसी डिजाइन के हो जिसे ज्यादा से ज्यादा ड्रेस के साथ मैच किया जा सके। तो अपने शू रैक में इन फुटवियर को जरूर शामिल करें। अगर आप हाई हील्स पहनने की चाह रखती हैं। लेकिन हर बार इसे पहनना मुश्किल है तो प्लेटफार्म हील्स को अपने शू रैक में रखें। इस तरह की हील्स को पहन आप स्टाइलिश भी दिखेंगी। वहीं ये पहनने में भी आरामदायक होती है। वहीं इन हील्स को शार्ट ड्रेस के साथ ही ट्राउजर और साड़ी, सूट पर भी आसानी से पहना जा सकता है।

फ्लिप-फ्लॉप  :  आप इसे स्लीपर भी कह सकते हैं। लेकिन ये फ्लिप-फ्लॉप पहनने में आरामदायक होने के साथ ही काफी कूल लुक भी देते हैं। खासतौर पर गर्मियों और मानसून के सीजन में इनका स्टाइल काफी शानदार दिखता है। तो एक अच्छे फ्लिप-फ्लॉप पर पैसे खर्च करना समझदारी है।

स्ट्रैपी किटेन हील्स  : पतली स्ट्राईप वाली किटेन हील्स अपनी वॉर्डरोब में जरूर रखें। ये हर ड्रेस के साथ काफी खूबसूरत दिखती हैं। फिर वो चाहे स्टाइलिश शार्ट्स वनपीस ड्रेस हो या फिर ट्राउजर या जींस। दोनों ही तरह की ड्रेस पर ये शानदार दिखते हैं। वहीं आप चाहें तो किटेन हील्स को कुर्ते के साथ मैच कर परफेक्ट लुक पा सकते हैं।

क्लॉग्स या म्यूल  :  वहीं फार्मल लुक के लिए आप क्लॉग्स को अपनी वॉर्डरोब में रखें। न्यूड शेड के क्लॉग्स हर फार्मल ड्रेस के साथ मैच करते हैं। ये आगे की तरफ से पूरी तरह से ढंके होते हैं। वहीं पीछे एड़ी वाला हिस्सा खुला होता है। जो दिखने में स्टाइलिश होने के साथ ही कंफर्टेबल भी रहता है।