ब्रेकिंग
विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया

फोटोग्राफर के मकान का कुंदा उखाड़कर नकद और जेवर ले गए चोर

बिलासपुर। लाकडाउन के दौरान गृहग्राम गए फोटोग्राफर के सूने मकान का कुंदा उखाड़कर चोरों ने नकद और सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।

तखतपुर के तोताकापा में रहने वाले दिनेश कुमार पटेल(34 वर्ष) मंगला सबस्टेशन के पास योगेश पांडेय के मकान में किराए पर रहते हैं। वे यहां आजाद चौक में फोटो स्टूडियो चलाते हैं। जिले में लाकडाउन के कारण वे मंगलवार की शाम छह बजे अपने मकान में ताला लगाकर गृहग्राम चले गए थे। बुधवार की सुबह उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि मकान दरवाजा खुला है।

इस पर वे अपने भाई उमेश के साथ शहर आए। इस दौरान उन्होंने देखा कि दरवाजे का कुंदा उखड़ा हुआ है। कमरे में रखी आलमारी से चोरों ने 40 हजार स्र्पये नकद, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल को पार कर दिया था। पीड़ित ने आसपास के लोगों से इस संबंध में पूछताछ की। इस पर एक संदेही का नाम सामने आया था। वहीं, संदेही युवक भी अपने घर से गायब थ। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।

प्लास और गमछा छोड़ गया चोर

पीड़ित ने बताया कि उनके मकान में एक प्लास और गमछा पड़ा है। उन्होंने आशंका जताई कि प्लास और गमछा चोरों का हो सकता है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्हें पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर संदेह है। इस पर पुलिस पूछताछ के लिए युवक के घर गई थी। इस दौरान युवक अपने घर से बाहर था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।