ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

मौत के तीन दिन बाद तक कोरोना संक्रमित गर्भवती को बताते रहे स्वस्थ

बिलासपुर। संभागीय कोविड अस्पताल में लापरवाही की हद पार हो गई है। यहां भर्ती गर्भवती महिला के पति को हर दिन बताया जा रहा था कि उसकी पत्नी स्वस्थ है। बुधवार को अचानक जानकारी दी गई कि महिला की तीन दिन पहले ही मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेसी भी पहुंच गए और जमकर हंगामा मचाया।

लालखदान के महमंद स्थित निषाद मोहल्ला में रहने वाली महेशिया निषाद को पांच माह का गर्भ था। 24 अप्रैल की सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इस पति कमलेश निषाद शाम पांच बजे महेशिया को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां पर जांच के बाद स्टाफ ने महिला को कोरोना संक्रमित बताया। इसके बाद उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया

दूसरे दिन कमलेश अस्पताल पहुंचे और अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि महेशिया ठीक हंै। यह सिलसिला 27 अप्रैल तक चलता रहा। 28 अप्रैल को कमलेश पत्नी के लिए कपड़े लेकर पहुंचा। उसने वार्ड ब्वाय को नंबर बेड 203 मंे भर्ती पत्नी को कपड़े देने के लिए कहा। वार्ड ब्वाय कपड़े देने पहुंचा तो पता चला कि वार्ड में महेशिया नाम की कोई मरीज नहीं है।

इसकी जानकारी मिलने पर कमलेश घबरा गया और कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय को फोन पर जानकारी दी। इस पर अभय जिला अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद अस्पताल की डा. शेफाली कुमावत से इस बारे में पूछा। डा. शेफाली पता करने की बात कहकर अंदर चली गईं। कुछ देर बात एक वार्ड ब्वाय पहुंचा और महेशिया की फोटो मांगी। उसे महिला की फोटो दी गई। इसके बाद शवगृह में लावारिश पड़े एक शव की पहचान महेशिया के रूप में की गई।

तब पता चला कि उसकी मौत 25 अप्रैल को ही हो गई थी। यह सुनते ही पति कमलेश के होश उड़ गए। इससे नाराज कांग्रेस प्रवक्ता अभय ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद अन्य कांग्रेसी भी जिला अस्पताल पहुंच गए है और जमकर हंगामा मचाया।

लावारिस समझकर करने वाले थे अंतिम संस्कार

महेशिया के शव को जिला अस्पताल प्रबंधन लावारिस मान रहा था। तीन दिनों से उसके स्वजन का इंतजार किया जा रहा था। यदि बुधवार को कमलेश द्वारा खोजबीन नहीं की जाती तो गुस्र्वार को शव को अंतिम संस्कार कर दिया जाता।

जिम्मेदार डाक्टर व स्टाफ को किया जाए बर्खास्त: अभय

कांग्रेस प्रवक्ता अभय ने कहना है कि मामले में पूरे स्टाफ की लापरवाही सामने आई है। वे डा. शेफाली से लगातार संपर्क कर मरीज की जानकारी लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया। कांग्रेस इस मामले को आगे लेकर जाएगी। डा. शेफाली के साथ अन्य दूषियों को बर्खास्त करने की मांग की जाएगी

नहीं दी जाती जानकारी

संभागीय कोविड अस्पताल में भर्ती अन्य मरीज के स्वजन का भी आरोप है कि मरीज के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी जाती है। वे मरीज के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए परेशान होते रहते हैं। कई बार छोटे कर्मचारियों को हालचाल बताने के लिए स्र्पये भी देने पड़ते हैं।