ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

बनते ही सड़क टूटी तो नपेंगे वहां के अधिकारी, केंद्र सरकार ने लिया कड़े कदम उठाने का फैसला

नई दिल्ली। सड़क और पुल के निर्माण में खराब गुणवत्ता के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अब इस दिशा में कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। कोई सड़क यदि बनते ही टूट गई तो वहां के अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

इन्‍हें बनाया गया जवाबदेह

राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क और पुल के निर्माण में गुणवत्ता का पालन नहीं किए जाने पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) तथा राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआइडीसीएल) के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों और इंजीनियरों को जवाबदेह बनाया जाएगा।

निरीक्षण में अनदेखी पर होगी कार्रवाई

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल में जारी अपने सर्कुलर में कहा है कि मंत्रालय, एनएचएआइ और एनएचआइडीसीएल के क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों और इंजीनियरों पर हल्का या भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। निरीक्षण में अनदेखी के तीन मामले सामने आने या ढांचे के निर्माण के दौरान विफलता को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण

सर्कुलर में कहा गया है कि अनुबंध जरूरतों के उल्लंघन को रोकने के लिए मंत्रालय में सक्षम प्राधिकारी ने निर्णय लिया है कि प्राधिकरण के प्रभारी अधिकारी साइट पर परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कार्य की अनुमोदित निर्माण पद्धति का पालन किया जा रहा है। वर्तमान में अधिकारी किसी भी विफलता के लिए केवल ठेकेदारों, स्वतंत्र इंजीनियरों और काम की निगरानी करने वाले सलाहकारों को दंडित कर रहे हैं।

अधिकारी होंगे जिम्‍मेदार

सर्कुलर के अनुसार, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, एनएचएआइ और एनएचआइडीसीएल के संबंधित अधिकारियों को सड़क, पुल और राजमार्ग के निर्माण में समूचे निरीक्षण तथा निगरानी के लिए जिम्मेदार बनाया जाएगा। इसमें कहा गया है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क और पुल के निर्माण में गुणवत्ता कायम रखने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

इंजीनियरों से भी हो रही चूक

हालांकि, इस तरह के मामले भी सामने आए हैं, जिनमें ठेकेदारों, प्राधिकरण के इंजीनियरों/स्वतंत्र इंजीनियरों की ओर से चूक हुई है या फिर घटिया निर्माण के चलते समय से पहले उसमें खराबी आ गई।

नमूनों की जांच की जाएगी

सर्कुलर के अनुसार, निर्माण स्थल के प्रभारी अधिकारी प्रयोगशाला में नमूनों की जांच या निर्माण स्थल पर महत्वपूर्ण सामग्री की जांच कर सकते हैं। एनएचएआइ और एनएचआइडीसीएल की ओर से दंडात्मक कार्रवाई और समीक्षा के लिए सक्षम अधिकारियों को नामित किया जाएगा।

मासिक निरीक्षण करेंगे अधिकारी

सर्कुलर में कहा गया है कि परियोजना निदेशक और क्षेत्रीय अधिकारी सभी परियोजनाओं का मासिक निरीक्षण करेंगे। हालांकि, यदि कोई परियोजना 300 करोड़ से ज्यादा की है या किसी परियोजना के तहत बड़े पुल का निर्माण किया जा रहा है तो उनका निरीक्षण दो महीने में एक बार किया जाएगा।