ब्रेकिंग
बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया

बालीवुड फिल्मकारों को आकर्षित करने को छत्‍तीसगढ़ में मुफ्त शूटिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को मुंबई, हैदराबाद, चेन्न्ई, कोलकाता जैसी फिल्म इंडस्ट्री की तरह स्थापित करने की दिशा में प्रयास होने लगा है। ज्यादा से ज्यादा निर्माता, निर्देशक अपनी फिल्मों की शूटिंग करने छत्तीसगढ़ आ सकें, इसके लिए अब मुफ्त शूटिंग करने की इजाजत दी जाने लगी है। पहले छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों पर शूटिंग करने के लिए हजारों-लाखों रुपये खर्च होता था। अब संस्कृति विभाग ने इसे मुफ्त कर दिया है। कहीं भी शूटिंग करने का एक रुपये भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
देशभर के निर्माता, निर्देशक अपनी फिल्मों, वेब सीरीज, टीवी सीरियल की शूटिंग करने के लिए संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ की वेबसाइट पर घर बैठे अनुमति हासिल कर सकेंगे। कुछ ही दिनों में स्वीकृति मिल जाएगी। इससे पहले किसी फिल्म की शूटिंग करने के लिए अनुमति मिलने में महीनों लग जाते थे। अब आवेदन करने के कुछ दिनों बाद ही अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ को मिलेगी देशभर में पहचान
छत्तीसगढ़ में अनेक पर्यटन केंद्र और खूबसूरत वादियां हैं, जिनके बारे में अन्य प्रदेशों के लोग नहीं जानते। जब बाहरी निर्माता-निर्देशक छत्तीसगढ़ में आकर शूटिंग करेंगे तो उन फिल्मों, वेब सीरिजों के जरिए छत्तीसगढ़ की हरियाली, खूबसूरती और ऐतिहासिक स्थलों का नजारा देशभर के लोग ले सकेंगे। इससे छत्तीसगढ़ आने के लिए पर्यटक प्रेरित होंगे। छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के बारे में देश-विदेश के लोग जान सकेंगे।
स्थानीय कलाकारों को मिलेगा अवसर
संस्कृति विभाग का मानना है कि मुफ्त शूटिंग की योजना से भविष्य में अन्य राज्यों से निर्देशक, कलाकार आएंगे। इससे स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय एवं अन्य तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने का अवसर मिलेगा। पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण फिल्म व्यवसाय ठप है और कलाकार निराश हैं। यदि पर्यटन केंद्रों में शूटिंग होती है तो वहां के आसपास के लोगों का भी व्यवसाय बढ़ेगा।

12 निर्देशकों ने अब तक करवाया पंजीयन
मुफ्त शूटिंग की योजना से प्रेरित होकर 12 फिल्मों, टीवी सीरियलों के निर्देशकों ने अब तक पंजीयन करवाया है। विभाग का उद्देश्य पर्यटन केंद्रों, लोक कला, कलाकारों और छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग को आगे बढ़ाना है। – विवेक आचार्य, संचालक, संस्कृति विभाग