ब्रेकिंग
बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद

यह सरकारी कंपनी सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रही 8.5 फीसदी ब्याज दर

भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो दर में बढ़ोतरी के बाद से फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरें बहुत आकर्षक होती जा रहीं हैं. तमिलनाडु पावर फाइनेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन सीनियर सिटीजन को 8.5 फीसदी दर से ब्याज दे रहा है.

नई दिल्ली . हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो दर में बढ़ोतरी करने के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट बहुत अधिक आकर्षक होते जा रहे हैं. कई प्रमुख पब्लिक और प्राइवेट बैंकों ने पहले ही फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है, जिससे कस्टमर्स को अपनी जमा पर उच्च ब्याज दर मिलने लगी है.फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है. बहुत से लोग अत्यधिक महंगाई और शेयर बाजार की अस्थिरता के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट का विकल्प चुन रहे हैं. आप बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों और डाकघरों के कम जोखिम वाले फाइनेंसियल इंट्रूमेंट में निवेश कर सकते हैं.

तमिलनाडु पावर फाइनेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ऐसी ही सरकारी कंपनी है, जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर अत्यधिक आकर्षक ब्याज दर दे रही है. कंपनी ने सीनियर सिटीजन को 8.5 फीसदी ब्याज दर देने का फैसला किया है. कंपनी ने निवेशकों की आवश्यकता के अनुरूप फिलहाल दो विकल्पों को पेश किया है. इनमें एक गैर-संचयी सावधि जमा यानी नॉन कम्युलेटिव फिक्स्ड डिपॉजिट और दूसरा कम्युलेटिव फिक्स्ड डिपॉजिट है.

नॉन कम्युलेटिव फिक्स्ड डिपॉजिट

इस फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत निवेशक मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं. जब फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योर हो जाती है, तो वे अपना निवेश वापस ले सकते हैं. यह फिक्स्ड डिपॉजिट 2, 3, 4 और 5 साल की अवधि के लिए कराई जा सकती है. इस पर अवधि के हिसाब से ब्याज दरें नॉन सीनियर सिटीजन के लिए 7.25 फीसदी से 8 फीसदी के बीच हैं.

वहीं, सीनियर सिटीजन को 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. वैसे, बता दें कि उन्हें 8.5 फीसदी की ब्याज दर 60 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर ही मिलेगी. 48 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.

कम्युलेटिव फिक्स्ड डिपॉजिट

तमिलनाडु पावर फाइनेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का यह दूसरा प्रोडक्ट है जिससे सीनियर सिटीजन फायदा उठा सकते हैं. इसमें ब्याज दर त्रैमासिक कंपाउंड होगी, जिसे मैच्योरिटी पर निवेशकों को भुगतान किया जाएगा.

इस फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि भी 1, 2, 3, 4 और 5 साल है. समयावधि के हिसाब से 7.25 फीसदी से 8.5 फीसदी के बीच ब्याज दर निर्धारित की गई है. 58 साल या उससे अधिक उम्र के लोग 60 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.5 फीसदी ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं.